भोपाल। बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष बनने के बाद पहली बार जेपी नड्डा बेटा भोपाल पहुंचे बीजेपी के कार्यकर्ताओं ने उनका ऐतिहासिक स्वागत किया. राजधानी भोपाल को भगवा में रंग दिया गया. पेड़ों को भी भगवा कर दिया. नड्डा के स्वागत के लिए सड़को और चौराहे पर बीजेपी के झंडा लहरा रहे हैं. स्टेट हैंगर पर स्वागत समारोह के दौरान कई कुर्सियां लगाई गईं. लेकिन गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा की कुर्सी नहीं थी. वह मंच पर एक बार आए फिर नीचे उतर गए.
नड्डा आए तो फिर मंच पर पहुंचे नरोत्तम : इसके बाद बाद में जब जेपी नड्डा मंच पर पहुंचे तो वह भी पहुंचे. यहां मंत्री विश्वास सारंग में उन्हें अपनी कुर्सी पर बैठने का आग्रह किया. मंच पर राष्ट्रीय महामंत्री कैलाश विजयवर्गीय, पंकजा मुंडे, केंद्रीय मंत्री प्रहलाद पटेल, प्रभारी मंत्री भूपेंद्र सिंह, विश्वास सारंग, विधायक रामेश्वर शर्मा, भाजपा के प्रदेश महामंत्री भगवानदास सबनानी सहित अनेक नेता उपस्थित थे. कार्यक्रम का संचालन जिला अध्यक्ष सुमित पचौरी ने किया.
नड्डा ने कांग्रेस पर कसा तंज : मंच पर पहुंचे जेपी नड्डा ने कहा कि कल मुझे कांग्रेस के एक नेता मिले. मैंने कहा कि तुम्हारा हाल बहुत खराब है तो उन्होंने कहा कि होगा क्यों नहीं. मैंने पूछा कि तुम्हारी पार्टी में क्या चल रहा है. इस पर वह कहने लगे कि नड्डा जी 40 तो हमारे यहां महामंत्री हैं और 156 मंत्री हैं. और कार्यकर्ता कोई नहीं है. नड्डा ने कहा कि ये कांग्रेस पार्टी के अंदर का खोखलापन बताता है. भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि सिर्फ भाजपा के पास नेता हैं, नीति है, नीयत है.