भोपाल। अमर सिंह राठौर की 39वीं स्वर्गीय स्मृति पर अखिल भारतीय वॉलीबॉल प्रतियोगिता निमाड़ी जिले के पृथ्वीपुर में 18 जनवरी से 20 जनवरी तक आयोजित की जा रही है. प्रतियोगिता में राष्ट्रीय स्तर की 11 टीमें भाग लेंगी, साथ ही प्रतियोगिता के दौरान सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित किए जाएंगे
अखिल भारतीय वॉलीबॉल प्रतियोगिता आयोजित, 11 टीमें लेंगी हिस्सा - 11 टीमें लेंगी हिस्सा
अखिल भारतीय वॉलीबॉल प्रतियोगिता इस साल निमाड़ी जिले के पृथ्वीपुर में 18 जनवरी से 20 तक आयोजित की जा रही है.
अखिल भारतीय वॉलीबॉल प्रतियोगिता आयोजित
इस प्रतियोगिता के बारे में जानकारी देते हुए आयोजनकर्ता नितिन सिंह राठौर ने बताया कि, मध्यप्रदेश समेत इस टूर्नामेंट में सीआरपीएफ दिल्ली, साईं प्रशिक्षण केंद्र रायबरेली,एलएनसीपीई ग्वालियर, दिल्ली प्रशासन दिल्ली, ईएमई सिकंदराबाद, यूथ हॉस्टल देहरादून जैसी करीब 11 टीमें भाग ले रही हैं. साथ ही कृषि मेला और व्यवसायिक मेले का भी आयोजन किया जाएगा.
Last Updated : Jan 17, 2020, 7:32 PM IST