भोपाल। राजधानी में आयोजित भारतीय पुलिस ड्यूटी मीट का आज समापन हुआ. इस ड्यूटी मीट में 24 टीमें शामिल रहीं. मध्य प्रदेश के राज्यपाल मंगू भाई पटेल ने आज 66वीं अखिल भारतीय पुलिस ड्यूटी मीट 2022-23 समापन समारोह में पहुंचकर सबसे पहले टीम के मैनेजरों से परिचय प्राप्त किया. विभिन्न प्रदेशों से आये प्रतिभागियों के 24 दल की परेड की सलामी ली. इसके बाद पुरस्कार वितरण के बाद उन्होंने अखिल भारतीय पुलिस ड्यूटी मीट के समापन की औपचारिक घोषणा की. इसमें तमिलनाडु की टीम ओवरऑल चैंपियन बनीं.
विजेताओं को दी गई ट्रॉफीःमंगूभाई ने विभिन्न प्रदेशों से आए प्रतिभागियों को जीत की शुभकामनाएं दी.पुलिस ड्यूटी मीट में आंध्र प्रदेश बिहार बीएसएफ छत्तीसगढ़ पुलिस सीआरपीएफ हरियाणा, हिमाचल प्रदेश, आईटीबीपी, जम्मू-काश्मीर, झारखण्ड, कर्नाटक, केरला, महाराष्ट्र, पंजाब, राजस्थान, रेलवे सुरक्षा बल, एसएसबी, तमिलनाडु, तेलंगाना, उत्तर प्रदेश, उत्तराखण्ड, पश्चिम बंगाल और मध्यप्रदेश के दल शामिल हो हुए थे.13 फरवरी से लगातार हुए इस आयोजन में विभिन्न तरह की प्रतियोगिताओं में प्रतिभागियों ने भाग लिया. इस अवसर पर विजेताओं को ट्रॉफी भी वितरित की गई.
Khelo India Youth Games : महाराष्ट्र ओवरऑल चैंपियन, एमपी को तीसरा स्थान, बोले अनुराग ठाकुर-पीएम मोदी ने बजट 3200 करोड़ किया
10 जवानों को जीवन रक्षक पदकः कार्यक्रम के समापन के अवसर पर राज्यपाल ने कहा कि मध्यप्रदेश के लिए यह गौरव की बात है. उन्होंने सभी प्रदेशों से आए पुलिस के जवानों और अर्धसैनिक बलों के लोगों को इस आयोजन में शामिल होने के लिए बधाई दी. इसके अलावा ऑल इंडिया पुलिस ड्यूटी मीट के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा 10 जवानों को जीवन रक्षक पदक से भी सम्मानित किया गया. देशभर में अपनी जान की बाजी लगाकर लोगों की रक्षा करने वाले पुलिस जवानों को यह मेडल आज राजधानी भोपाल के मोतीलाल नेहरू स्टेडियम में राज्यपाल द्वारा प्रदान किया गया. इसके अलावा इस कार्यक्रम में आयोजित विभिन्न प्रतियोगिताओं में विजेताओं को मेडल व ट्रॉफी प्रदान की गई.
तमिलनाडु रहा ओवरऑल विजेता एमपी दूसरे नंबर परः इस पुलिस मीट के दौरान एंटी सैबोटेज चेक में महाराष्ट्र पुलिस रंगा काे प्रथम पुरस्कार मिला. तमिलनाडु पुलिस टीम ने मीट में प्रथम स्थान पाया. साइंटिफिक इन्वेस्टिगेशन में मध्य प्रदेश की टीम रनरअप रही. महाराष्ट्र पुलिस को इसमें दूसरा पुरस्कार प्राप्त हुआ. तमिलनाडु की टीम का इसमें सबसे बेहतर प्रदर्शन रहा. पुलिस फोटोग्राफी, वीडियोग्राफी आंध्र प्रदेश रनरअप रहा. तमिलनाडु ने इसमें भी बाजी मार ली. कम्प्यूटर अवेयरनेस में भारत तिब्बत पुलिस ने बाजी मारी. वहीं डॉग स्क्वॉड के मामले में मध्यप्रदेश की चिंकी ने बाजी मारी.