भोपाल।प्यारे मियां मामले में पीड़ित बालिकाओं को आज बालिका गृह परिजनों को सौंपेगा. बताया जा रहा है बालिकाओं के परिजन बाल कल्याण समिति कार्यालय पहुंचकर बच्चियों को सौंपने के लिए दबाव बना रहे थे. प्यारे मियां मामले में पीड़ित चारों बालिकाओं को परिजनों को सौंपा जायगा. बालिका गृह में रह रही चार बालिकाओं को आज परिजनों को सौंप दिया जाएगा. इस मामले में पहले कोर्ट ने बच्चियों को बालिका गृह में रखने के लिए आदेशित किया गया था. लेकिन परिजन लगातार बच्चियों को सौंपने की मांग कर रहे थे. जिसके बाद समिति ने 10 फरवरी को कोर्ट को प्रतिवेदन देकर मार्गदर्शन मांगा था. समिति ने लिखा था कि मामला कोर्ट में विचाराधीन है, इसलिए नाबालिगों को परिजनों को सौंपने के मामले में मार्गदर्शन दे.
'घिनौने' मियां का 'नर्कलोक'! SC-ST कोर्ट में हुई 'पापी' की पेशी