भोपाल। पर्यटन, संस्कृति एवं आध्यात्म मंत्री उषा ठाकुर ने कहा कि पर्यटकों को अब पर्यटन स्थल पर ही क्षेत्र विशेष के हस्तशिल्प का सामान मिल सकेगा, उसके लिए पर्यटन विभाग ने निवाड़ी जिले के महोर और लाड़पुरा, छतरपुर के बसारी, पन्ना के मड़ला और सतना जिले के उचेहरा में शिल्पकारों को हस्तशिल्प की नवीन तकनीक का प्रशिक्षण दिया गया है. ठाकुर पलाश रेसीडेंसी में पर्यटन निगम द्वारा आयोजित तीन दिवसीय प्रोटोटाइप प्रदर्शनी का अवलोकन और निरीक्षण करने पहुंची थी.
MP की खूबसूरती, हरियाली, पर्यावरण सभी को करता है आकर्षित, जल्द ही कई बड़ी फिल्मों की होगी शूटिंग
पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए तीन दिवसीय प्रोटोटाइप प्रदर्शनी का आयोजन भोपाल में किया गया था, पलाश रेसिडेंसी में हुए इस आयोजन में मुख्य रूप से पहुंची मंत्री उषा ठाकुर ने कहा कि पर्यटक जब भी ओरछा, खजुराहो, पन्ना नेशनल पार्क और मैहर देवी के दर्शन के लिए जाते हैं तो क्षेत्र विशेष में बनने वाले हस्तशिल्प का सामान खरीदने की इच्छा होती है, इसे ध्यान में रखकर पर्यटन विभाग ने स्थानीय शिल्पकारों को उनके परंपरागत कार्य के साथ उपयोगी और सजावटी सामान बनाने का प्रशिक्षण दिया है. इससे स्थानीय स्तर पर रोजगार के साधन उपलब्ध होंगे और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का 'आत्म-निर्भर भारत' का सपना साकार करने में भी मदद मिलेगी.
प्रमुख सचिव शिव शेखर शुक्ला ने कहा कि मध्यप्रदेश क्राफ्ट की दृष्टि से बहुत समृद्ध प्रदेश है. मध्यप्रदेश पर्यटन निगम ने हर जिले को आर्ट एंड क्राफ्ट टूरिज्म से जोड़ने के लिए स्थानीय स्तर पर शिल्पकारों को मास्टर ट्रेनर द्वारा नवीन डिजाइन और तकनीक का उन्नत प्रशिक्षण दिया गया है, इससे स्थानीय स्तर पर रोजगार उपलब्ध होने के साथ-साथ पर्यटकों को पर्यटन स्थल पर ही हस्तशिल्प का सामान उपलब्ध हो सकेगा. हस्तशिल्प का ये सामान मध्यप्रदेश टूरिज्म बोर्ड के होटल और सुवेनियर्स शॉप्स (Souvenir shop) पर भी विक्रय के लिए उपलब्ध होगा. अब मध्यप्रदेश के आर्ट और क्राफ्ट से देश-विदेश भी परिचित हो सकेगा.
मध्यप्रदेश पर्यटन निगम द्वारा पलाश रेसीडेंसी में तीन दिवसीय प्रोटोटाइप्स की प्रदर्शनी आयोजित की गई है. जिसमें मेटल क्राफ्ट, टेक्सटाइल हैंडीक्राफ्ट, आयरन क्राफ्ट, वुड क्राफ्ट और टेराकोटा से निर्मित वस्तुएं प्रदर्शनी के लिए लगाई गई हैं, आयरन क्राफ्ट से बना प्लांटर, कैंडल स्टैंड, स्पून हैंगर, टेक्सटाइल हैंडिक्राफ्ट से बना कुशन, टेबल रनर, वुड क्राफ्ट से बना ट्रे, हैंगिंग वॉच, फोल्डेड टेबल, टेराकोटा से बना प्लांटर लैंपशेड, सर्व ट्रे और मेटल क्राफ्ट से बनी सजावटी वस्तुएं आकर्षण का केंद्र है.