मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

तमाम हस्तियों और धर्मगुरुओं ने किया पीएम मोदी की अपील का समर्थन, 9 मिनट तक दीया जलाने की अपील - Support of PM Modi's appeal

कोरोना वायरस की लड़ाई में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पूरे देश से रविवार को रात नौ बजे नौ मिनट तक घर की लाइट बंद करके दीया या टार्च आदि जलाने का आव्हान किया है. इसका प्रदेश के कई नेता, खिलाड़ियों और धर्मगुरुओं ने समर्थन किया है.

light up lamps to show the country's collective resolve to fight COVID-19
तमाम हस्तियों और धर्मगुरुओं ने किया पीएम मोदी की अपील का समर्थन

By

Published : Apr 5, 2020, 2:49 PM IST

Updated : Apr 5, 2020, 3:48 PM IST

भोपाल। कोरोना वायरस की लड़ाई में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पूरे देश से रविवार को रात 9 बजे 9 मिनट तक घर की लाइट बंद करके दीया या टार्च आदि जलाने का आव्हान किया है. इसका प्रदेश के कई नेता, खिलाड़ियों और धर्मगुरुओं ने समर्थन किया है. सभी ने देशवासियों से रात 9 बजे दीया जलाने की अपील की है.

पूर्व नेता प्रतिपक्ष गोपाल भार्गव ने क्षेत्रवासियों से अपने घर के दरवाजे या बालकनी में खड़े होकर 9 मिनट के लिए दीया या टार्च जलाने की अपील की है.

मध्यप्रदेश की पहली माउंट एवरेस्ट विजेता भावना डेहरिया ने भी मोदी की अपील का समर्थन किया है.

ओलंपिक इंटरनेशनल हॉकी खिलाड़ी समीर दाद ने की अपील

प्रसिद्ध क्रिकेटर, कमेंट्रेटर और पद्मश्री से सम्मानित सुशील दोशी जी ने प्रधानमंत्री की बात मानने की बात कही है.

प्रसिद्ध कथक गुरु और इंडियाज गॉट टैलेंट की विजेता डॉ रागिनी मक्खर ने लोगों से सामाजिक दूरी का ख्याल रखते हुए अपने घर की बालकनी से ही दीया जलाने की अपील की है

जैन आचार्य ज्योतिष सम्राट श्री ऋषभचंद्र सूरीश्वर जी महाराज ने भी पूरे जैन समाज से 9 दीपक जलाने की अपील की.

आर्कबिशप (फादर) ने की अपील

धर्म गुरु ज्ञान दिलीप सिंह जी (सिख समाज) ने की अपील

महामंडलेश्वर मनमोहन दास जी ने की अपील

शहर काजी सैयद मुश्ताक अली नदवी ने मौजूदा हालात में सरकार की अपील का पालन करने और अल्ला से इस्तेकबाल करने की अपील की है.

.

Last Updated : Apr 5, 2020, 3:48 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details