भोपाल। कोरोना वायरस की लड़ाई में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पूरे देश से रविवार को रात 9 बजे 9 मिनट तक घर की लाइट बंद करके दीया या टार्च आदि जलाने का आव्हान किया है. इसका प्रदेश के कई नेता, खिलाड़ियों और धर्मगुरुओं ने समर्थन किया है. सभी ने देशवासियों से रात 9 बजे दीया जलाने की अपील की है.
पूर्व नेता प्रतिपक्ष गोपाल भार्गव ने क्षेत्रवासियों से अपने घर के दरवाजे या बालकनी में खड़े होकर 9 मिनट के लिए दीया या टार्च जलाने की अपील की है.
मध्यप्रदेश की पहली माउंट एवरेस्ट विजेता भावना डेहरिया ने भी मोदी की अपील का समर्थन किया है.
ओलंपिक इंटरनेशनल हॉकी खिलाड़ी समीर दाद ने की अपील
प्रसिद्ध क्रिकेटर, कमेंट्रेटर और पद्मश्री से सम्मानित सुशील दोशी जी ने प्रधानमंत्री की बात मानने की बात कही है.
प्रसिद्ध कथक गुरु और इंडियाज गॉट टैलेंट की विजेता डॉ रागिनी मक्खर ने लोगों से सामाजिक दूरी का ख्याल रखते हुए अपने घर की बालकनी से ही दीया जलाने की अपील की है