मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

अचानक जब Live सड़क पर दिखा एलियन! लोगों में फैली दहशत - Alien in India

हजारीबाग के कटकमसांडी चतरा रोड पर अजीबो-गरीब आकृति देखा गया है. यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. लोग इस वीडियो को देखकर अलग-अलग कयास लगा रहे हैं. कोई इसे एलियन बता रहा है, तो कोई भूत बता रहा है.

alien pick
हजारीबाग में रहस्यमय दृश्य

By

Published : May 29, 2021, 12:15 PM IST

Updated : May 29, 2021, 1:14 PM IST

हजारीबाग/भोपाल। शहर के कटकमसांडी चतरा रोड पर अजीबो-गरीब आकृति सड़क पर देखे जाने का दावा किया जा रहा है. छड़वा डैम पुल पर यह आकृति दिखी है. आकृति सामने आने के बाद लोगों के बीच सोशल साइट पर जंग जंग छिड़ गया है, कि यह एलियन है या इंसान और फिर भूत? फिलहाल यह वीडियो हजारीबाग में चर्चा का विषय बन गया है.

हजारीबाग में रहस्यमय दृश्य

इसे भी पढे़ं: हजारीबागः ब्लैक फंगस से पहली मौत, राज्य में अब तक 8 ने गंवाई जान


हजारीबाग छड़वा डैम पुल पर अजीबो-गरीब आकृति देखा गया है. एक युवक ने अपने मोबाइल से इसे शूट किया है. यह वीडियो हजारीबाग में धीरे-धीरे वायरल होते जा रहा है. स्थानीय लोगों का दावा है कि यह एलियन है, कोई कह रहा है यह भूत है, तो कुछ लोगों का कहना है कि वह इंसान है. रात होने के कारण वीडियो में स्पष्ट दिखाई नहीं दे रहा है, लेकिन आकृति का लंबे लंबे हाथ और लंबे लंबे पैर है. आमतौर पर इस तहर की आकृति इंसानों की नहीं होती है. ईटीवी भारत इस वीडियो की पुष्टि नहीं करता है.

Last Updated : May 29, 2021, 1:14 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details