मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

मध्यप्रदेश में उमड़-घुमड़ अभी से डरा रहे बदरा, दो-तीन दिन में हो सकती है खुशियों की बारिश - भोपाल

मध्यप्रदेश में मौसम विभाग ने आने वाले कुछ दिनों में लगातार बारिश होने की संभावना जताई है. मौसम विभाग ने कई शहरों में भारी बारिश के लिए अलर्ट जारी किया है.

मौसम विभाग ने भारी बारिश को लेकर जारी किया अलर्ट

By

Published : Jul 2, 2019, 5:05 PM IST

भोपाल। मध्यप्रदेश में मानसून ने दस्तक दे दी है, आने वाले कुछ दिनों में लगातार बारिश का दौर जारी रहेगा. लगातार बारिश से कई जिलों में बाढ़ जैसे हालात भी बन सकते हैं. मौसम विभाग के अनुसार प्रदेश में कई सिस्टम सक्रिय हैं, जिस कारण पूरे प्रदेश में खासकर पूर्वी मध्यप्रदेश में काफी बारिश हो रही है. मौसम विभाग ने कई शहरों में भारी बारिश के लिए अलर्ट जारी किया है.

मौसम विभाग ने भारी बारिश को लेकर जारी किया अलर्ट

⦁ मंगलवार से पश्चिम मध्यप्रदेश में अच्छी बारिश का अनुमान है. जिसे ध्यान में रखते हुए भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है.
⦁ शहडोल, जबलपुर, होशंगाबाद, इंदौर, सीहोर, उज्जैन, रतलाम, मंदसौर शहरों में भारी बारिश हो सकती है.
⦁ मध्यप्रदेश के कई जिलों में मानसून सक्रिय हो चुका है.
⦁ चंबल संभाग में अभी भी लोगों को बारिश का इंतजार है.
⦁ मौसम विभाग के अनुसार अगले 2 से 3 दिन में चंबल संभाग सहित पूरे प्रदेश में मानसून सक्रिय हो जाएगा.
⦁ इस बार खरीफ की फसलों को काफी फायदा होगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details