मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

Weather report MP : 24 जिलों में अलर्ट ..ग्वालियर, चंबल और बुंदेलखंड में दी मानसून ने दस्तक - MP सभी जिलों में तीन तक अच्छी बारिश

मध्यप्रदेश के लगभग सभी जिलों में तीन तक अच्छी बारिश होने की संभावना है. अभी तक कम वर्षा से जूझ रहे बुंदेलखंड में भी जोरदार बारिश की संभावना मौसम विभाग ने जताई है. ग्वालियर-चंबल संभाग, बुंदेलखंड के जिलों में भारी वर्षा के आसार हैं. (Alert in mp 24 districts) (Monsoon knock in Gwalior and Bundelkhand)

Monsoon knock in Gwalior and Bundelkhand
ग्वालियर चंबल और बुंदेलखंड में दी मानसून ने दस्तक

By

Published : Jul 21, 2022, 3:26 PM IST

भोपाल।मध्य प्रदेश मौसम विभाग के अनुसार चक्रवात के प्रभाव से शुक्रवार से मप्र के अधिकतर जिलों में एक बार फिर रुक-रुककर बौछारें का दौर शुरू होगा. इस दौरान जबलपुर, शहडोल संभागों के जिलों में कहीं-कहीं भारी वर्षा भी हो सकती है. जम्मू कश्मीर से पश्चिमी विक्षोभ आ रहा है, जो अभी विक्षोभ पाकिस्तान के पास है, जिसके कारण अरब सागर से अतिरिक्त नमी मिल रही है. वहीं बंगाल की खाड़ी से पश्चिमी उत्तर प्रदेश होते हुए राजस्थान तक मानसून की ट्रफ लाइन जाने से पर्याप्त मात्रा में नमी आ रही है. इस नमी से ग्वालियर-चंबल संभाग, बुंदेलखंड में भारी वर्षा के आसार बन गए हैं.

नए वेदर सिस्टम का दिख रहा असर :मध्यप्रदेश मौसम विभाग के अनुसार नए वेदर सिस्टम एक्टिव होने से प्रदेशभर में बारिश का दौर जारी है. गुरुवार को सागर, रीवा ग्वालियर चंबल संभाग के जिलों में भारी वर्षा की संभावना है. शुक्रवार को मध्यप्रदेश के अधिकतर जिलों में वर्षा की गतिविधियों में तेजी आने के आसार हैं. मौसम विभाग के अनुसार गुरुवार को 4 संभागों और 9 जिलों में भारी से अति भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है. वहीं 6 संभागों और 6 जिलों में बिजली गिरने और चमकने का भी येलो अलर्ट जारी किया गया है.

ग्वालियर चंबल और बुंदेलखंड में दी मानसून ने दस्तक

Heavy rain in MP: तालाब में तब्दील हो गईं शहर की सड़कें, वीडियों में देखें कैसे जान जोखिम में डालकर युवक ने पार की बाइक

इन जिलों में जारी किया गया अलर्ट :मध्य प्रदेश मौसम विभाग द्वारा गुरुवार 21 जुलाई को 4 संभागों समेत 9 जिलों में गरज चमक के साथ भारी बारिश को लेकर येलो अलर्ट जारी किया गया है. इसमें रीवा, चंबल, ग्वालियर और नर्मदापुरम संभाग के साथ अनूपपुर, डिंडौरी, मंडला, बालाघाट, सागर, छतरपुर, विदिशा, बुरहानपुर और खंडवा में भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है. वहीं रीवा, शहडोल भोपाल नर्मदापुरम ग्वालियर चंबल संभाग के साथ मंडला, बालाघाट, सागर, छतरपुर, बुरहानपुर और खंडवा में बिजली गिरने और चमकने के लिए अलर्ट जारी किया गया है. पश्चिमी विक्षोभ के कारण अरब सागर से अतिरिक्त नमी मिलने से तीन दिन तक वर्षा जारी रह सकती है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details