भोपाल। नासिक में हुए हादसे के बाद अब राजधानी भोपाल में भी ऑक्सीजन प्लांट को लेकर सतर्कता बरतना शुरू कर दिया है. भोपाल कलेक्टर अविनाश लवानिया का कहना है कि उन्होंने इसके लिए एक टीम बनाई है, जो अस्पताल में जाकर निरीक्षण करेगी.
अब आप घर में बना सकते हैं ICU
नासिक हादसे के बाद भोपाल अलर्ट
नासिक के एक अस्पताल में ऑक्सीजन की फिलिंग के दौरान लीकेज का मामला सामने आया था और इस लीकेज की घटना के चलते कई लोगों की मौत हुई थी. जिसके बाद अब ऑक्सीजन फिलिंग को लेकर सावधानी बरतने के निर्देश जारी किए गए हैं और भोपाल कलेक्टर अविनाश लवानिया ने एक टीम का गठन किया है, जो अस्पतालों में जाकर निरीक्षण करेंगी, ताकि ऑक्सीजन की फीलिंग और सप्लाई के दौरान किसी प्रकार की कोई दुर्घटना ना हो सके.
गठित टीम कर रही है अस्पतालों का निरीक्षण
दरअसल. मौजूदा समय में लगभग सभी बड़े अस्पतालों में ऑक्सीजन की सप्लाई रोजाना हो रही है और प्रतिदिन अलग-अलग राज्यों से टैंकर मध्य प्रदेश आ रहे हैं. ऐसे में किसी भी जल्दबाजी में कोई दुर्घटना ना हो. इसके लिए अस्पताल प्रबंधन को भी निर्देश दिए गए हैं. इसके साथ ही एक टीम गठन कर अस्पतालों में निरीक्षण कराया जा रहा है. ताकि किसी भी प्रकार की दुर्घटना से बचा जा सके.