कोटा.मुकुंदरा टाइगर रिजर्व के कोलाना के जंगलों में शनिवार को एक बुजुर्ग महिला पेड़ के नीचे भूखे-प्यासे बैठे मिली. इसकी सूचना जब ग्रामीणों को मिली तो वे वहां पहुंचे और महिला को जंगल से लेकर गए. महिला को उसके बेटे ने शराब के नशे में जंगल में छोड़ दिया था. महिला को ग्रामीणों ने उसके परिजनों को सुपुर्द कर दिया है.
कोटाः शराबी बेटे ने मां को जंगल में छोड़ा, ग्रामीणों ने खिलाया खाना - Rajasthan News
कोटा के कोलाना के जंगलों में शनिवार को एक महिला मिली, जो एक पेड़ के नीचे भूखे-प्यासे तड़प रही थी. ग्रामीणों को इसकी सूचना मिली तो वे उसे जंगल से बाहर लेकर गए और उसे घर पहुंचाया. ग्रामीणों ने बताया कि शराबी बेटे ने महिला को जंगल में छोड़ दिया था.
जानकारी के अनुसार मंडाना के कोलाना ग्राम पंचायत क्षेत्र के जंगलों में 70 वर्षीय एक बुजुर्ग महिला भूखी प्यासी हालत में तड़प रही थी. इसकी सूचना जब स्थानीय ग्रामीण चैथमल गुर्जर को लगी तो वो कुछ लोगों को लेकर जंगल पहुंचे और बुजुर्ग महिला को पानी पिलाया. इसके बाद महिला को कोलाना चौक पर लेकर आए.
समाजसेवी चैथमल गुर्जर ने बताया कि ये जंगल जंगली जानवरों से भरा हुआ है. दूर-दूर तक सिर्फ सुनसान इलाका है. उन्होंने बताया कि महिला वहां दो दिनों से बैठी हुई थी. महिला से जब पूछताछ की गई तो उसने बताया कि उसका बेटा उसे वहां छोड़ कर गया है. उसका बेटा वापस आने की बात कहकर गया था, लेकिन वापस नहीं आया.
गुर्जर ने बताया कि महिला को सही समय पर रेस्क्यू किया गया अन्यथा वहां पर जंगली जानवर उसको शिकार बना लेते. उन्होंने बताया कि महिला का बेटा शराब का आदी है और वह शराब के नशे में महिला को जंगल में छोड़ दिया. यह बात महिला के बेटे ने भी स्वीकार की है. बता दें, महिला अपने पैरों से चलने में असमर्थ है. फिलहाल, ग्रामीणों ने महिला को उसके घर पहुंचा दिया है.