मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

बीजेपी विधायक आकाश को कोर्ट से मिली जमानत, रविवार को हो सकती है रिहाई - भोपाल

बीजेपी विधायक आकाश विजयवर्गीय को भोपाल की विशेष अदालत से जमानत मिल गयी है. आकाश विजयवर्गीय को एक मामले में 20 हजार के मुचलके पर जमानत मिली है. संभवतः रविवार को आकाश विजयवर्गीय की रिहाई होगी.

बीजेपी विधायक आकाश को कोर्ट से मिली जमानत

By

Published : Jun 30, 2019, 12:02 AM IST

भोपाल। बीजेपी विधायक आकाश विजयवर्गीय को भोपाल की विशेष अदालत से जमानत मिल गयी है. आकाश विजयवर्गीय को एक मामले में 20 हजार के मुचलके पर जमानत मिली है, जबकि दूसरे मामले में 50 हजार के मुचलके पर जमानत मिली है. रविवार को आकाश की इंदौर जेल से रिहाई हो सकती है.

बीजेपी विधायक आकाश को कोर्ट से मिली जमानत

बीजेपी महासचिव कैलाश विजयवर्गीय के विधायक बेटे आकाश विजयवर्गीय ने निगम अफसर की बल्ले से पिटाई की थी. इस मामले में आज भोपाल की विशेष कोर्ट से आकाश को राहत मिल गई है. आकाश विजयवर्गीय को धारा 188 में 20 हजार और धारा 353 में 50 हजार के मुचलके पर जमानत दी गई है.

बता दें, शनिवार सुबह केस डायरी इंदौर से भोपाल कोर्ट पहुंचने के बाद मामले की सुनवाई शुरू हुई. बहस पूरी होने के बाद विशेष न्यायालय ने इस मामले में फैसला सुरक्षित रख लिया था और शाम करीब 6 बजे फैसला सुनाया गया. फिलहाल आकाश इंदौर जेल में बंद है और संभवतः रविवार को रिहाई होगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details