भोपाल।बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय के बल्लामार विधायक बेटे आकाश विजवर्गीय ने एक बार फिर विवादित बयान दिया है. उन्होंने कैलाश विजयवर्गीय के समर्थक मनीष मामा के बारे में सार्वजनिक रूप से कहा है कि वो ऐसे दबंग नेता थे कि एसपी डीएसपी को भी चाटा मार देते थे. अब आकाश के इस बयान के बाद सियासत तेज हो गई है.
बीजेपी के बल्लामार विधायक ने फिर दिया विवादित बयान प्रदेश कांग्रेस ने कहा कि जब कैलाश विजयवर्गीय ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की थी तो प्रदेश सरकार के माफिया के खिलाफ अभियान को राजनीति से प्रेरित बताते हुए 3 बीजेपी नेताओं का नाम लिया था, जिनमें उनका भी नाम था, जिनको उनके सुपुत्र दबंग बता रहे हैं. इससे साबित होता है कि कमलनाथ सरकार का माफिया अभियान सफल हो रहा है.
कांग्रेस ने ये भी मांग की है कि जब विधायक ही अपने समर्थकों की सच्चाई बयां कर रहे हैं, तो अब उनके ऊपर कार्रवाई होनी चाहिए. नरेंद्र सलूजा का कहना है कि आकाश विजयवर्गीय के बयान से समझा जा सकता है कि कैलाश विजयवर्गीय शायद ऐसे ही समर्थकों के दम पर कहते हैं कि शहर को आग लगा दूंगा, अधिकारियों को कहते हैं कि औकात बता दूंगा, मुर्गा बना दूंगा.
कांग्रेस ने की कड़ी कार्रवाई की मांग
नरेंद्र सूलजा का कहना है कि उनके समर्थक ऐसे ही दबंग और खतरनाक हैं. इसलिए वो ऐसे बयान देते हैं. इससे समझा जा सकता है कि सरकार का माफिया मुक्त अभियान कितना सही चल रहा है कि लोगों पर कार्रवाई पर उनका पेट दर्द हो रहा है, जो खुद बयां कर रहे हैं कि वो कितने खतरनाक थे. मैं कहता हूं कि ऐसे लोगों पर कड़ी कार्रवाई होना चाहिए, जिन की वास्तविकता खुद आकाश विजयवर्गीय ने बयां कर दी है.