राजगढ़। राज्यसभा सांसद प्रभात झा निजी प्रवास पर भोपाल पहुंचे. जहां उन्होंने कांग्रेस नेता राहुल गांधी और कमलनाथ पर निशाना साधा. राज्यसभा सांसद ने कहा कि कमलनाथ को भारत सरकार द्वारा दी जाने वाली एमएसपी की 23 फसलों के नाम याद हैं. इस दौरान झा ने राहुल के इटली दौरे पर भी तंज कसा है.
प्रभात झा ने कहा कि किसान अगर कांग्रेस के साथ होते तो मध्य प्रदेश के उपचुनाव में 28 में से 19 सीटें भाजपा के पक्ष में नहीं आती. मध्यप्रदेश में 8 हजार करोड़ रुपए किसानों को बांटे गए. प्रदेश में किसान नहीं कांग्रेस परेशान है. प्रभात झा ने कहा कि कमलनाथ रवि और खरीफ की फसलों के बारे में जानते भी नहीं. सरकार 23 फसलों पर एमएसपी दे रही, उन 23 फसलों के नाम तो बता दें.
राज्यसभा सांसद ने कहा कि कमलनाथ राजनीति में सेफगार्ड के रूप में राजनीति करते हैं. किसानों के सबसे बड़े हमदर्द राहुल गांधी कांग्रेस की 136 वीं वर्षगांठ पर भावी अध्यक्ष व पूर्व अध्यक्ष इटली चले गए. इटली में क्या करने गए हैं. झा ने इस दौरान क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर का उदाहरण देते हुए राहुल गांधी पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि कांग्रेस का इतना बड़ा नेता अपनी पार्टी को छोड़कर उसकी 136वीं वर्षगांठ पर इटली चला जाता है तो वह इटली कांग्रेस चला रहा है क्या?