मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

कमलनाथ बता सकते हैं खरीफ और रबी की फसलों के नाम: प्रभात झा - प्रभात झा का कांग्रेस पर तंज

पूर्व सीएम कमलनाथ के बीते दिन एमएसपी पर कानून बनाने के बयान पर राज्यसभा सांसद प्रभात झा ने तंज कसा है. प्रभात झा ने कहा कि कमलनाथ खरीफ और रबी की फसलों के नाम बता सकते हैं क्या?

Prabhat Jha
प्रभात झा

By

Published : Dec 29, 2020, 3:13 PM IST

Updated : Dec 30, 2020, 2:57 PM IST

राजगढ़। राज्यसभा सांसद प्रभात झा निजी प्रवास पर भोपाल पहुंचे. जहां उन्होंने कांग्रेस नेता राहुल गांधी और कमलनाथ पर निशाना साधा. राज्यसभा सांसद ने कहा कि कमलनाथ को भारत सरकार द्वारा दी जाने वाली एमएसपी की 23 फसलों के नाम याद हैं. इस दौरान झा ने राहुल के इटली दौरे पर भी तंज कसा है.

प्रभात झा का तंज

प्रभात झा ने कहा कि किसान अगर कांग्रेस के साथ होते तो मध्य प्रदेश के उपचुनाव में 28 में से 19 सीटें भाजपा के पक्ष में नहीं आती. मध्यप्रदेश में 8 हजार करोड़ रुपए किसानों को बांटे गए. प्रदेश में किसान नहीं कांग्रेस परेशान है. प्रभात झा ने कहा कि कमलनाथ रवि और खरीफ की फसलों के बारे में जानते भी नहीं. सरकार 23 फसलों पर एमएसपी दे रही, उन 23 फसलों के नाम तो बता दें.

राज्यसभा सांसद ने कहा कि कमलनाथ राजनीति में सेफगार्ड के रूप में राजनीति करते हैं. किसानों के सबसे बड़े हमदर्द राहुल गांधी कांग्रेस की 136 वीं वर्षगांठ पर भावी अध्यक्ष व पूर्व अध्यक्ष इटली चले गए. इटली में क्या करने गए हैं. झा ने इस दौरान क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर का उदाहरण देते हुए राहुल गांधी पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि कांग्रेस का इतना बड़ा नेता अपनी पार्टी को छोड़कर उसकी 136वीं वर्षगांठ पर इटली चला जाता है तो वह इटली कांग्रेस चला रहा है क्या?

पढ़ें:सरकार में आते ही MSP पर बनाएंगे कानून: कमलनाथ

बता दें बीते दिन कांग्रेस के स्थापना दिवस पर कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ ने कहा था कि मध्य प्रदेश में कांग्रेस पार्टी वचनबद्ध है. हमारी सरकार आते ही MSP पर कानून बनाया जाएगा.

दरअस, पिछले 32 दिन से दिल्ली में किसान आंदोलन कर रहे हैं. किसान नए कृषि कानूनों के विरोध में आंदोलन कर रहे हैं. किसानों के समर्थन में भोपाल में कांग्रेस ने बीते दिन यह रैली निकाली थी.

Last Updated : Dec 30, 2020, 2:57 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details