मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

27 लाख के गहनों की चोरी का मामला, अजमेर से 2 आरोपियों की गिरफ्तारी - चोर गैंग

अजमेर की गंज थाना पुलिस ने 27 लाख रुपए के आभूषण चोरी करने वाले मध्यप्रदेश के दो आरोपियों को प्रोडक्शन वारंट के तहत गिरफ्तार कर लिया है.

ajmer-police-arrested-madhya-pradeshs-thief-gang
मध्यप्रदेश की चोर गैंग को अजमेर पुलिस ने किया गिरफ्तार

By

Published : Feb 3, 2020, 10:14 AM IST

भोपाल/अजमेर। राजस्थान के अजमेर की गंज थाना पुलिस ने 27 लाख रुपए के आभूषण चोरी करने के मामले में दो आरोपियों को प्रोडक्शन वारंट के तहत गिरफ्तार किया है. जिन्हें अदालत में पेश कर 5 दिन का रिमांड लिया गया है. मध्य प्रदेश की लुटेरी गैंग के आरोपियों से गहनता से पूछताछ की जा रही है, ताकि माल की बरामदगी के साथ ही अन्य मामलों का खुलासा भी हो सके.

मध्यप्रदेश की चोर गैंग को अजमेर पुलिस ने किया गिरफ्तार

मामले की जानकारी देते हुए गंज थाने के सब इंस्पेक्टर रीछपाल सिंह ने बताया कि 16 जनवरी को सुमेर सोनी ने रिपोर्ट दर्ज करवाई थी कि शादी समारोह के दौरान रखे बैग को दो अज्ञात बदमाश चुराकर ले गए. बैग में लगभग 27 लाख के आभूषण रखे थे. इस मामले की जानकारी मिलने के साथ ही अजमेर एसपी ने विशेष टीम गठित करते हुए जांच के आदेश दिए थे, लेकिन सफलता हाथ नहीं लगी.

कुछ दिन पहले डीडवाना पुलिस ने चोरी के मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया, जिनसे पूछताछ की गई तो उन्होंने अजमेर में चोरी का गुनाह कबूल किया. जिसके बाद पुलिस ने एमपी के रहने वाले आतिफ और राजेश को गिरफ्तार किया है, साथ ही उनसे अलग-अलग मामलों में माल की बरामदगी के प्रयास भी किए जा रहे हैं.

अन्य आरोपियों की तलाश जारी

गंज थाने के एएसआई रीछपाल सिंह ने बताया कि आरोपी राजगढ़ के रहने वाले आतिफ और राजेश हैं, जिन्हें डीडवाना पुलिस ने गिरफ्तार किया है. अजमेर में हुई 27 लाख की चोरी में लिप्त आरोपियों को गंज थाना पुलिस ने प्रोडक्शन वारंट से गिरफ्तार किया है. उनके साथियों की तलाश भी की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details