भोपाल।शिवराज मंत्रिमंडल विस्तार में सिर्फ दो नए मंत्रियों को स्थान मिला, वो भी सिंधिया खेमे के नेताओं को. ज्योतिरादित्य सिंधिया समर्थकों को स्थान मिलने के बाद भाजपा की अंतर्कलह उजागर हो गई है. खासकर पूर्व मंत्री और जबलपुर के पाटन से विधायक अजय विश्नोई ने सोशल मीडिया पर अपनी नाराजगी जाहिर की है. अजय विश्नोई की नाराजगी के बाद जहां कांग्रेस बीजेपी पर तेज कने लगी है.
कांग्रेस विधायक पूर्व मंत्री पीसी शर्मा ने तंज कसा है, तो सज्जन सिंह वर्मा ने कहा है कि अगर विधानसभा में स्पीकर और डिप्टी स्पीकर का चुनाव करा लिया जाए, तो भाजपा के 30-35 विधायक कांग्रेस में आ जाएंगे. कांग्रेस सज्जन सिंह वर्मा ने कहा कि उन्होंने यह भी कहा है कि जिन लोगों ने अपने खून पसीने से बीजेपी को पौधे से वटवृक्ष बनाया है, उनके साथ ही यह धोखा है.
स्पीकर चुनाव हुए तो 30-35 में आ जाएगी भाजपा
कांग्रेस नेता सज्जन सिंह वर्मा ने कहा कि यह मंत्रिमंडल का विस्तार उन लोगों के साथ धोखा है, जिन्होंने खून पसीने से भाजपा के पौधे को सींचकर वटवृक्ष बनाया है. विधायक जिनके जीवन का अंतिम चरण है, उन लोगों को बीजेपी में आशा बना रखी थी कि मंत्रिमंडल विस्तार में कहीं ना कहीं आपका नंबर लगेगा. लेकिन विस्तार में उन्हें कोई पूंछा तक नहीं.
पूर्व मंत्री और कांग्रेसी विधायक सज्जन सिंह वर्मा का कहना है कि स्पीकर-डिप्टी स्पीकर के चुनाव के कारण 3 दिन की विधानसभा नहीं चलने दी गई. मध्य प्रदेश की जनता और कांग्रेस को साजिश का शिकार बना रहे हैं शिवराज. 3 दिनों में स्पीकर-डिप्टी स्पीकर के चुनाव होते, तो भाजपा को अपनी जमीन पता चल जाता.
अजय विश्नोई ने सोशल मीडिया पर जताई नाराजगी