मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

आपराधिक मामले में सजा होने के बाद रद की गई बीजेपी विधायक की सदस्यताः कांग्रेस

पवई विधायक प्रहलाद लोधी को दो साल की सजा होने के बाद विधानसभा अध्यक्ष ने लोधी की सदस्यता समाप्त कर चुनाव आयोग को सूचित कर दिया है. जिसके बाद से ही इस मामले में सियासी बयानबाजी शुरू हो गई है.

अजय सिंह यादव का बयान

By

Published : Nov 3, 2019, 8:23 AM IST

भोपाल। पन्ना जिले की पवई विधानसभा सीट रिक्त हो चुकी है. आपराधिक मामले में दो साल की सजा होने के बाद पवई से बीजेपी विधायक प्रहलाद लोधी की सदस्यता विधानसभा अध्यक्ष ने समाप्त कर दी है, जिसकी सूचना भी चुनाव आयोग को भेज दी है. अब सदस्यता खत्म होने के मामले पर सियासी रंग चढ़ने लगा है. कांग्रेस ने कोर्ट के निर्णय को सार्थक बताते हुए प्रहलाद लोधी को आपराधिक प्रवृत्ति का बताया है, कांग्रेस का कहना है कि आपराधिक मामले में सजा हो जाने के बाद नियमानुसार विधायक की सदस्यता रद की गई है.

अजय सिंह यादव का बयान

कांग्रेस प्रवक्ता अजय सिंह यादव का कहना है कि विधायक प्रहलाद लोधी को न्यायालय ने आपराधिक मामले में सजा सुनाई है. कोर्ट के निर्णय के परिपेक्ष्य में विधानसभा ने सही निर्णय लिया है, जोकि इस मामले का संज्ञान लेते हुए पवई सीट को रिक्त कर दिया है. अजय सिंह ने कहा कि बीजेपी को ऐसे अपराधियों को अपनी पार्टी से ही बाहर निकाल देना चाहिए, ताकि आने वाले समय में उनके अन्य किसी नेता को सजा न हो, इसीलिए बीजेपी को दागियों को पार्टी से निकाल कर जनता के समक्ष एक उदाहरण प्रस्तुत करना चाहिए.

विधायकी गंवाने वाले प्रहलाद लोधी पर रेत माफियाओं के साथ मिलकर तहसीलदार पर हमला करने का आरोप लगा था, कोर्ट ने इस मामले में प्रहलाद को दोषी पाते हुए दो साल की सजा सुनाई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details