भोपाल। उप चुनाव की तैयारियों में जुटी कांग्रेस के लिए प्रद्युम्न सिंह लोधी के इस्तीफे के बाद आज फिर एक झटका और लगा है. बुरहानपुर के नेपानगर से कांग्रेस विधायक सुमित्रा देवी कासडेकर ने विधानसभा की सदस्यता से इस्तीफा दे दिया है. विधानसभा सचिवालय ने भी इसकी पुष्टि कर दी है. वहीं कांग्रेस ने इस घटना को लोकतंत्र की हत्या बताते हुए कहा है कि जनता सब कुछ देख रही है और इस तरह से खरीद-फरोख्त करने वाली भाजपा को सबक सिखाएगी. उप चुनाव के बाद फिर कांग्रेस की सरकार बनेगी.
MP में कांग्रेस को एक और झटका, विधायक सुमित्रा देवी ने दिया इस्तीफा, कांग्रेस बोली- ये लोकतंत्र की हत्या
बुरहानपुर के नेपानगर से कांग्रेस विधायक सुमित्रा देवी कासडेकर के इस्तीफे के बाद कांग्रेस ने बीजेपी पर निशाना साधा है. कांग्रेस का कहना है कि खरीद-फरोख्त करने वालों को जनता उपचुनाव में सबक जरूर सिखाएगी.
सुमित्रा देवी कासडेकर
कांग्रेस प्रवक्ता अजय सिंह यादव का कहना है कि मध्यप्रदेश में लोकतंत्र की हत्या की जा रही है. पहले खरीद-फरोख्त कर सरकार बनाई गई. जिन्हें जनता ने विपक्ष में बैठने का जनादेश दिया था, उन्होंने विधायकों को खरीद कर सत्ता हथिया ली. अब उसके बाद भी भाजपा के नेताओं में उपचुनाव में हार की बौखलाहट है. इसलिए और विधायकों को लालच दिया जा रहा है और खरीद-फरोख्त की जा रही है. इस तरह की व्यवस्था लोकतंत्र में स्वीकार नहीं हो सकती है.