मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

अर्जुन सिंह की प्रतिमा के विवाद पर बोले अजय सिंह, 'मेरा इस मामले में कोई रोल नहीं' - arjun singh

पूर्व मुख्यमंत्री अर्जुन सिंह की प्रतिमा को लेकर चल रहे विवाद पर पूर्व नेता प्रतिपक्ष अजय सिंह ने कहा कि मुझे इस मामले की कोई जानकारी नहीं है. मुझे सिर्फ इतना मालूम था कि 11 तारीख को प्रतिमाएं स्थापित की जानी हैं.

र्जुन सिंह की प्रतिमा के विवाद पर बोले अजय सिंह

By

Published : Nov 13, 2019, 3:26 PM IST

भोपाल। प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अर्जुन सिंह की प्रतिमा स्थापित किए जाने का विवाद तूल पकड़ता जा रहा है. बीजेपी का आरोप है कि शहीद चंद्रशेखर आजाद की प्रतिमा को हटाकर अर्जुन सिंह की प्रतिमा लगाई जा रही है. यह आजाद की शहादत का अपमान है. विवाद बढ़ जाने के बाद फिलहाल प्रतिमा स्थापित किए जाने का मामला टल गया है.

मामले में पूर्व नेता प्रतिपक्ष अजय सिंह का कहना है कि जगह को लेकर उन्हें कोई जानकारी नहीं थी. उन्हें सिर्फ इतना मालूम था कि 11 तारीख को प्रतिमा स्थापित किया जाना है, इस मामले में उनका कोई रोल नहीं है.

अर्जुन सिंह की प्रतिमा के विवाद पर बोले अजय सिंह

दरअसल भाजपा का आरोप है कि यहां चंद्रशेखर आजाद की प्रतिमा लगी थी, जिसे 3 साल पहले हटाया गया था. अब वहां पर अर्जुन सिंह की प्रतिमा क्यों लगाई जा रही है. वहीं कांग्रेस का कहना है कि यह प्रतिमा लगाए जाने से न तो यातायात बाधित हो रहा है और ना ही कोई नया निर्माण करना पड़ रहा है, इसलिए प्रतिमा लगाई जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details