मध्य प्रदेश

madhya pradesh

शिवराज ने महामारी से अछूते विन्ध्य को संक्रमित किया- अजय सिंह राहुल

By

Published : Apr 13, 2020, 12:19 PM IST

कोरोना संक्रमित कैदियों को इंदौर से सतना भेजे जाने पर पूर्व नेता प्रतिपक्ष अजय सिंह ने नाराजगी व्यक्त की है. उन्होंने मुख्यमंत्री हमला करते हुए इन कैदियों को विंध्य से बाहर भेजने की मांग की है.

Former Leader of Opposition Ajay Singh
पूर्व नेता प्रतिपक्ष अजय सिंह

भोपाल।इंदौर के चार पत्थरबाज कैदियों को बिना जांच रिपोर्ट आए सतना जेल में शिफ्ट किया गया. जिसमें से दो कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. इसको लेकर विंध्य में हड़कंप मचा हुआ है. वहीं पूर्व नेता प्रतिपक्ष ने मुख्यमंत्री हमला करते हुए कहा है कि इन कैदियों को विंध्य से बाहर भेजा जाना चाहिए. उन्होंने कहा, 'कोरोना बीमारी से नागरिकों को सुरक्षित रखने में असफल मुख्यमंत्री, अब इसका विस्तार कर रहे हैं. जिसके चलते शिवराज ने महामारी से अछूते विन्ध्य को संक्रमित बनाया'.

अजय सिंह ने कहा है कि, मुख्यमंत्री एक ओर तो नोवल कोरोना वायरस से जनता को सुरक्षित रखने में असफल साबित हो रहे हैं. वहीं वे उन क्षेत्रों में महामारी का विस्तार कर रहे हैं, जो इससे अछूते हैं.अजय सिंह ने रासुका के तहत गिरफ्तार कोरोना संक्रमित मरीजों को सतना जेल भेजने पर कड़ी आपत्ति जताई है. उन्होंने मांग की है कि, इन मरीजों को तत्काल विंध्य क्षेत्र के बाहर भेजा जाए. इसके साथ ही उन्होंने ऐसा बेतुका निर्णय करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की मांग की है.

इसके अलावा उन्होंने संक्रमित मरीजों की चैन लिंक का तत्काल पता लगाकर कैदियों के संपर्क में आए सभी कर्मचारियों को क्वॉरेंटाइन करने और उनका टेस्ट करने की मांग की है. बता दें कि, सतना में अभी तक कोरोना के कोई भी पॉजिटिव केस नहीं था. लेकिन इंदौर से सतना भेजे गए इन कैदियों के कोरोना पॉजिटिव आने के बाद क्षेत्र में हड़कंप मचा हुआ है. वहीं स्थानीय लोगों में शासन-प्रशासन के खिलाफ काफी नाराजगी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details