भोपाल। शूटिंग खिलाड़ी चिंकी यादव के बाद मध्य प्रदेश राज्य शूटिंग अकादमी के रायफल खिलाड़ी ऐश्वर्य प्रताप सिंह चौहान ने दोहा में चल रहे 14वीं एशियाई शूटिंग चैम्पियनशिप में शानदार प्रदर्शन करते हुए दो कांस्य पदक के साथ भारत को टोक्यो ओलम्पिक 2020 का कोटा दिलाया. चैंपियनशिप में ऐश्वर्य प्रताप सिंह ने 1168 अंक हासिल कर फाइनल के लिए क्वालीफाई किया.
ऐश्वर्य ने भारत को दिलाया ओलंपिक कोटा, एशियाई शूटिंग चैम्पियनशिप में जीता गोल्ड - sports news
मध्यप्रदेश राज्य शूटिंग अकादमी के खिलाड़ी ऐश्वर्य प्रताप सिंह तोमर ने जर्मनी में हुई आईएसएसएफ जूनियर वर्ल्ड कप में 50 मीटर राइफल थ्री पोजीशन जूनियर बालक वर्ग स्पर्धा में शानदार प्रदर्शन करते हुए भारत को स्वर्ण पदक दिलाया.
ऐश्वर्य ने बनाया नया वर्ल्ड रिकॉर्ड
मध्यप्रदेश राज्य शूटिंग अकादमी के खिलाड़ी ऐश्वर्य प्रताप सिंह तोमर ने शूल जर्मनी में हुई आईएसएसएफ जूनियर वर्ल्ड कप में 50 मीटर राइफल थ्री पोजीशन जूनियर बालक वर्ग में शानदार प्रदर्शन करते हुए, भारत को स्वर्ण पदक दिलाया.वहीं 459.3 अंक हासिल कर नया विश्व कीर्तिमान स्थापित किया. इससे पहले बीजिंग में चेक रिपब्लिक के खिलाड़ी नेपेजैकल फिलिप ने 458.7 अंक हासिल कर विश्व रिकॉर्ड बनाया था, जिसे ऐश्वर्य प्रताप सिंह तोमर ने तोड़ते हुए नया विश्व रिकॉर्ड बनाया.
खेत से शूटिंग अकादमी का सफर
खरगोन के निवासी और कृषक परिवार के ऐश्वर्य प्रताप सिंह तोमर ने 1 जुलाई 2015 को मध्य प्रदेश राज्य शूटिंग अकादमी में प्रवेश लिया. उन्होंने अंतर्राष्ट्रीय शूटिंग प्रतियोगिताओं में एक स्वर्ण और एक कांस्य पदक भारत को दिलाए हैं. ऐश्वर्य प्रताप ने अब तक राष्ट्रीय शूटिंग प्रतियोगिताओं में 9 स्वर्ण, दो रजत और दो कांस्य हासिल किया है. वहीं राज्य स्तरीय शूटिंग प्रतियोगिताओं में 4 स्वर्ण पदक अर्जित किए हैं.