भोपाल।एयर इंडिया की पुणे फ्लाइट को तकनीकि खराबी के चलते रद्द कर दिया गया. जिसके बाद एयरपोर्ट पर मौजूद यात्रियों ने जमकर हंगामा किया. सुबह 10 बजे एयर इंडिया की फ्लाइट दिल्ली से राजाभोज एयरपोर्ट भोपाल के लिए उड़ान भरती है. यहीं से ये फ्लाइट पुणे के लिए रवाना की जाती है, लेकिन भोपाल पहुंचने पर प्लाइट में तकनीकि खराबी आ गई, जिसके चलते उड़ान को रद्द करना पड़ा.
तकनीकी खराबी के चलते एयर इंडिया की फ्लाइट रद्द, यात्रियों ने किया हंगामा
भोपाल के राजाभोज एयरपोर्ट पर पुणे जाने वाली एयर इंडिया की फ्लाइट तकनीकि खराबी के चलते रद्द कर दी गई. जिसके बाद गुस्साये यात्रियों ने जमकर हंगामा किया.
एयर इंडिया की फ्लाईट रद्द
एयर इंडिया की पुणे फ्लाइट को रद्द करने के बाद यात्री भड़क गए और उन्होंने हंगामा शुरू कर दिया. यात्रियों का कहना है कि अगर फ्लाइट में तकनीकि खराबी आई है तो यात्रियों के लिए कोई वैकल्पिक व्यवस्था की जानी चाहिए. हंगामे के बाद एयरपोर्ट प्रबंधन ने यात्रियों को समझाइश दी और मामला शांत कराया. फिलहाल मामला सामने आने के बाद भोपाल से जाने वाली सभी एयर इंडिया की फ्लाइट्स को भी रद्द कर दिया गया है.