मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

लव जिहाद पर भड़के ओवैसी, कहा MSP पर बनाया जाए कानून - असदुद्दीन ओवैसी

AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने लव जिहाद को लेकर मध्य प्रदेश में बनाए जा रहे कानून को लेकर बीजेपी पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि सरकार खुद लव जिहाद को परिभाषित नहीं कर पा रही है. सरकार संविधान का माखौल उड़ा रही हैं. अगर कानून बनाना है तो MSP पर बनाए.

aimim asaduddin owaisi
सांसद असदुद्दीन ओवैसी

By

Published : Dec 29, 2020, 7:24 PM IST

भोपाल।मध्य प्रदेश में बनाए जा रहे लव जिहाद के कानून परसांसद असदुद्दीन ओवैसी भड़क गए हैं. उन्होंने लव जिहाद को लेकर कहा कि संसद में मोदी सरकार खुद परिभाषित नहीं कर पा रही है. अगर बीजेपी शासित राज्यों में कानून बनाना चाहती हैं तो उन्हें MSP पर कानून बनाना चाहिए.

MSP पर बनाया जाए कानून

संविधान का उड़ा रहे माखौल

AIMIM (ऑल इंडिया मजलिस-ए-मुस्लमीन) प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने कहा, 'मोदी सरकार संविधान का माखौल उड़ा रही हैं. उन्हें खुद लव जिहाद की परिभाषा नहीं मालूम है. संविधान में लव-जेहाद की कोई परिभाषा नहीं है. बीजेपी शासित राज्य लव जिहाद कानूनों के जरिए संविधान का मजाक बना रहे हैं. अगर बीजेपी शासित राज्य कानून बनाना चाहते हैं तो उन्हें MSP पर कानून बनाना चाहिए.'

अपने घर में देखों दूसरों के घरों में क्यों झांक रहे

उन्होंने कहा,'सरकार को इससे क्या करना कि कोई एडल्ट युवती या युवक किससे शादी कर रहा है. वे किसी की निजी जिंदगी में दखल क्यों दे रहे हैं. उन्होंने कहा कि कि भारत के संविधान के अनुच्छेद 21, 14 और 25 के तहत किसी सरकार को देश के किसी नागरिक की निजी जिंदगी में दखल देने का अधिकार नहीं है. बीजेपी संविधान में दिए गए मूलभूत अधिकारों का साफतौर पर हनन कर रही है. बीजेपी अपने घर में देखे न. दूसरों के घरों में क्यों झांक रही है.'

21 साल के हर बच्चे को देंगे नौकरी

AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने कहा कि सरकार को कानून बनाना है तो रोजगार पर बनाए. वो कानून बनाए कि देश के हर 21 साल के बच्चे-बच्ची को नौकरी देंगे. आप किसानों के MSP देने के लिए कानून बनाइए. उस पर आप संशोधन नहीं कर पा रहे हैं.

कमलनाथ

कमलनाथ कर चुके हैं प्रदेश में MSP पर कानून की घोषणा

कांग्रेस स्थापना दिवस के मौके पर भोपाल में पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने कहा कि मध्य प्रदेश में कांग्रेस पार्टी वचनबद्ध है. हमारी सरकार आते ही MSP पर कानून बनाया जाएगा.

पढ़ें-सरकार में आते ही MSP पर बनाएंगे कानून: कमलनाथ

MSP पर लाएंगे कानून

कमलनाथ ने कहा, 'इसमें कोई शक नहीं कि मध्य प्रदेश में कांग्रेस की सरकार आएगी. इंदिरा गांधी ने कृषि उत्पादों का राष्ट्रीयकरण किया था. तब MSP और FCI बना. मध्य प्रदेश में कांग्रेस पार्टी वचनबद्ध है. जब कांग्रेस सरकार में आएगी, तो हम कानून लाएंगे और न्यूनतम समर्थ मूल्य (MSP) से कम पर खरीदने को अपराध बनाएंगे.'

जो किसान से टकराएगा, चूर-चूर हो जाएगा

कमलनाथ ने कहा, 'मैं मोदी जी से कहना चाहता हूं कि याद रखें, हमारे देश का सबसे बड़ा वर्ग किसान हैं. और आप जानते हैं न कि हमारे सबसे बड़े वर्ग किसान से जो टकराएगा, चूर-चूर हो जाएगा. तो किसान से मुकाबला करने वाली कोई शक्ति नहीं है. जो हमारी कृषि क्षेत्र, कृषि परिवार और किसानों से मुकाबला कर सके.'

ABOUT THE AUTHOR

...view details