भोपाल।मध्य प्रदेश में बनाए जा रहे लव जिहाद के कानून परसांसद असदुद्दीन ओवैसी भड़क गए हैं. उन्होंने लव जिहाद को लेकर कहा कि संसद में मोदी सरकार खुद परिभाषित नहीं कर पा रही है. अगर बीजेपी शासित राज्यों में कानून बनाना चाहती हैं तो उन्हें MSP पर कानून बनाना चाहिए.
संविधान का उड़ा रहे माखौल
AIMIM (ऑल इंडिया मजलिस-ए-मुस्लमीन) प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने कहा, 'मोदी सरकार संविधान का माखौल उड़ा रही हैं. उन्हें खुद लव जिहाद की परिभाषा नहीं मालूम है. संविधान में लव-जेहाद की कोई परिभाषा नहीं है. बीजेपी शासित राज्य लव जिहाद कानूनों के जरिए संविधान का मजाक बना रहे हैं. अगर बीजेपी शासित राज्य कानून बनाना चाहते हैं तो उन्हें MSP पर कानून बनाना चाहिए.'
अपने घर में देखों दूसरों के घरों में क्यों झांक रहे
उन्होंने कहा,'सरकार को इससे क्या करना कि कोई एडल्ट युवती या युवक किससे शादी कर रहा है. वे किसी की निजी जिंदगी में दखल क्यों दे रहे हैं. उन्होंने कहा कि कि भारत के संविधान के अनुच्छेद 21, 14 और 25 के तहत किसी सरकार को देश के किसी नागरिक की निजी जिंदगी में दखल देने का अधिकार नहीं है. बीजेपी संविधान में दिए गए मूलभूत अधिकारों का साफतौर पर हनन कर रही है. बीजेपी अपने घर में देखे न. दूसरों के घरों में क्यों झांक रही है.'
21 साल के हर बच्चे को देंगे नौकरी
AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने कहा कि सरकार को कानून बनाना है तो रोजगार पर बनाए. वो कानून बनाए कि देश के हर 21 साल के बच्चे-बच्ची को नौकरी देंगे. आप किसानों के MSP देने के लिए कानून बनाइए. उस पर आप संशोधन नहीं कर पा रहे हैं.