भोपाल। मध्यप्रदेश में कुल ऊर्जा उत्पादन में नवीकरणीय ऊर्जा की हिस्सेदारी 20 फीसदी है. जिसे सरकार ज्यादा से ज्यादा बढ़ाने की कोशिश कर रही है. इसके लिए प्रदेश के मुरैना, सागर, दमोह और रतलाम जिलों में 5 हजार मेगावाट क्षमता के सोलर पार्क के लिए भूमि चिन्हित कर ली गई है. तीसरे वैश्विक नवकरणीय ऊर्जा निवेश सम्मेलन की वर्चुअल बैठक में शामिल हुए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि भारत सरकार के नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा मंत्रालय ने आगर, शाजापुर, नीमच, छतरपुर और ओमकालेश्वर में 3600 मेगावाट क्षमता के सोलर एनर्जी पार्क लगाने की मंजूरी दी है. जिस पर 15 हजार करोड़ के निवेश का अनुमान है.
वर्चुअल बैठक में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि प्रदेश में पिछले सालों में नवीकरणीय ऊर्जा क्षेत्र में 25 हजार करोड़ रुपए का निवेश हुआ है. विद्युत उत्पादन क्षमता में नवीकरणीय ऊर्जा की हिस्सेदारी को देखा जाए तो यह 20 फीसदी तक पहुंच गई है. जिसे ज्यादा से ज्यादा बढ़ाने का लक्ष्य है. प्रदेश में 21 हजार 500 सोलर पंप स्थापित किए गए हैं. वर्ष 2022 तक एक लाख सोलर पंप स्थापित करने का लक्ष्य है.