मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

कोरोना पॉजिटिव मरीज की पत्नी ने लगाए लापरवाही के आरोप, AIIMS प्रबंधन ने पत्र जारी कर कहा निराधार हैं आरोप - allegations by hmo wife are baseless

AIIMS भोपाल में इलाज करा रहे कोरोना पॉजिटिव शख्स की पत्नी ने अस्पताल प्रबंधन पर मंगलवार की रात एक वीडियो जारी कर सही इलाज न देने का आरोप लगाया था.

aiims bhopal
AIIMS भोपाल

By

Published : Apr 8, 2020, 2:42 PM IST

भोपाल।एनएचएम के कर्मचारी राजकुमार पांडे जो कि दो दिनों पहले कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं, उनकी पत्नी प्रीति पांडे ने कल यानि मंगलवार की देर रात एक वीडियो जारी किया है. इस वीडियो में उन्होंने AIIMS प्रबंधन पर सही इलाज न देने का आरोप लगाया था, जिसके बाद आज AIIMS भोपाल ने उनके सारे आरोपों को निराधार बताया है.

AIIMS प्रबंधन ने जारी किया पत्र

वीडियो जारी कर लगाए थे आरोप

मंगलवार रात प्रीति ने वीडियो जारी कर कहा था कि दो दिन में उनके पति को कोई देखने नहीं आया सिर्फ आइसोलेशन के नाम पर वहां डाल रखा है. वहां उनको खाना-पीना भी नहीं मिल रहा है. शासन की गाइडलाइन के अनुसार उनका कोई उपचार नहीं किया जा रहा है. दो दिन में अभी तक एक बार भी विटामिन-सी का डोज नहीं दिया गया है. रिपोर्ट पॉजिटिव है और झ्लाज शुरु ही नहीं हुआ है. परेशान होकर वह दो दिन से सभी से गुहार लगा चुके हैं कि उन्हें AIIMS से हटाकर भोपाल के चिरायु हॉस्पिटल में शिफ्ट करवा दिया जाए, लेकिन कोई भी सुनने को तैयार नहीं है.

AIIMS प्रबंधन ने पत्र जारी कर कहा बेबुनियाद आरोप
इस मसले पर आज यानि बुधवार को AIIMS ने एक पत्र जारी कर बताया कि राजकुमार पांडे को प्रोटोकॉल के तहत पूरा इलाज दिया जा रहा है. मरीज की पत्नी ने जो भी आरोप लगाए हैं, वह सही नहीं हैं. इस तरह के आरोपों से हमारे मेडिकल स्टॉफ के मनोबल पर असर पड़ता है, हम इसकी निंदा करते हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details