भोपाल।राजधानी भोपाल के एम्स में जटिल बीमारी से ग्रसित भर्ती बुजुर्ग महिला की सफल सर्जरी की गई है. महिला को बातचीत करने के अलावा सांस लेने में बहुत तकलीफ थी. वह खाना खाने और पानी पीने तक में असमर्थ हो गई थी. 75 साल की बुजुर्ग महिला की आहार नली की एम्स में सफल सर्जरी की गई है. यह जटिल सर्जरी सर्जिकल गैस्ट्रोएंटकोलॉजी और ईएनटी विभाग के विशेषज्ञों ने की है. एम्स के डॉक्टरों के अनुसार यह एक दुर्लभ बीमारी है. AIIMS Bhopal Successful surgery
पानी तक नहीं पी पाती थी :डॉक्टर्स ने बताया कि यह बीमारी 10 लाख लोगों में से एक को होती है. इस बीमारी का नाम मेगाओसोफेगस है. भोपाल में एम्स में भर्ती बुजुर्ग महिला को मेगाओसोफेगस के साथ अचलासिया कार्डिया भी था. भोपाल एम्स के सर्जिकल गैस्ट्रोएंटरोलॉजी के एडिशनल प्रोफेसर डॉ. विशाल गुप्ता ने बताया कि इस बीमारी की वजह से मरीज की आहार नली की मसल्स और नसों में सूजन आ जाती है. साथ ही वो सख्त हो जाती हैं, जिसके कारण खाना या पानी अंदर नहीं पहुंच पाता. AIIMS Bhopal Successful surgery