भोपाल।पहले इन जटिल यूरोलॉजिकल आपरेशन के लिए मरीजों को दिल्ली, मुम्बई या अहमदाबाद का रुख करना पड़ता था. अब यह जटिलतम आपरेशन एम्स भोपाल में सफलतापूर्वक सम्पन्न किए जा रहे हैं. यहां तक कि अब अन्य राज्यों के कैंसर मरीज इन जटिल आपरेशन कराने एम्स भोपाल आ रहे हैं. एम्स भोपाल में विश्व स्तरीय उत्कृष्ट सेवाएं अति न्यून व्यय पर उपलब्ध हैं. यही कारण है कि एम्स भोपाल में अन्य राज्यों के मरीज भी उपचार के लिए आ रहे हैं.
सात घंटे में की सफल सर्जरी :मरीज शशीधरन केरल राज्य के निवासी हैं, लेकिन मूत्राशय के कैंसर से ग्रसित होने पर रेडिकल सिस्टेक्टॉमी का जटिल आपरेशन कराने एम्स भोपाल आए. एम्स भोपाल में किए गए इस आपरेशन में मरीज के कैंसर से संक्रमित संपूर्ण मूत्राशय को निकाल कर आंतों के माध्यम से नए मूत्र मार्ग की संरचना की गई. इस जटिल आपरेशन में 7 घंटे का समय लगा. इसी प्रकार मरीज नरेंद्र अलीगढ एम्स के निवासी हैं. इन्होने भी अपने मूत्राशय के कैंसर के आपरेशन के लिए एम्स भोपाल को चुना. मरीज नरेंद्र का भी रेडिकल सिस्टेक्टॉमी सफलतापूर्वक संपन्न हुआ.