भोपाल।बीते 6 दिन से चल रही है एम्स के इंटर्न डॉक्टर्स की हड़ताल मंगलवार देर रात समाप्त हो गई. प्रबंधन से हुई बातचीत के बाद इंटर्न डॉक्टर्स ने स्ट्राइक फिलहाल खत्म कर दी है. प्रबंधन ने तीन सप्ताह के अंदर मांगे पूरी करने की बात कही है. जिसके बाद डॉक्टरों ने हड़ताल वापस ली, लेकिन इनका कहना है कि अगर 3 सप्ताह बाद भी मांगें नहीं मानी गई तो फिर से हड़ताल पर बैठेंगे.
तीन सीटों पर हार के बाद 'नाथ' का नया दांव, राहुल गांधी के भोलेपन से जनता प्रभावित होगी
मंगलवार को शुरू की थी भूख हड़ताल
भोपाल एम्स में चल रही इंटर्न डॉक्टर्स की हड़ताल मंगलवार रात को समाप्त हो गई. बता दें कि मंगलवार सुबह से इन डॉक्टरों ने अपनी मांग को लेकर भूख हड़ताल शुरू कर दी थी, जिसके बाद AIIMS डॉक्टर से प्रबंधन से चर्चा की. दो घंटे की चर्चा के बाद डॉक्टर्स की मांगों पर प्रबंधन ने 3 सप्ताह का समय मांगा है. जिसके बाद इन इंटरनेट डॉक्टरों ने अपनी हड़ताल को कुछ समय के लिए पोस्टपोंड कर दिया है. इनका कहना है कि प्रबंधन तय समय में मांगे पूरी नहीं करता है तो यह वापस हड़ताल पर बैठ जाएंगे.
पिछले 6 दिनों से हड़ताल पर थे डॉक्टर्स
बता दें कि एम्स में काम करने वाले 100 से अधिक इंटरन डॉक्टर्स अपने मानदेय की मांग को लेकर पिछले 6 दिन से हड़ताल पर थे. इन्होंने कोविड के दौरान किए गए कामों को लेकर 54 दिन का पेमेंट मांगा था. जो कि 1000 प्रतिदिन के हिसाब से यह पेमेंट होना था. लेकिन प्रबंधन समिति का हवाला देते हुए इसे टाल रहा था.एम्स प्रबंधन के अनुसार, यह पूरा का पूरा मामला एम्स की कमेटी का है, जिसमें भुगतान के अलग नियम होते हैं. इसके लिए ऑल ओवर इंडिया में एक कमेटी बनी है, वही इसका निर्णय ले सकती है. फिलहाल मैनेजमेंट ने तीन हफ्ते में मांगें मान लेने की बात कही है. ऐसे में अब 3 सप्ताह बाद ही कोई निर्णय होने की उम्मीद है.