आज की वो खबरें जिन पर बनी रहेंगी नजरें
1. khajuraho film festival 5 दिसंबर से होगी शुरूआत, देशभक्ति थीम पर 75 फिल्मों का होगा प्रदर्शन
सातवां खजुराहो अंतरराष्ट्रीय फिल्म फेस्टिवल (khajuraho film festival start on December 5) 5 दिसंबर से शुरू होने जा रहा है जो 11 दिसम्बर तक चलेगा. सीएम शिवराज सिंह महोत्सव की शुरूआत करेंगे. फिल्म फेस्टिवल में आजादी के 75 वर्ष पूरे पर देशभक्ति से ओतप्रोत 75 फिल्मों का प्रदर्शन किया जाएगा. फिल्म फेस्टिवल में गोविंदा,मल्लिका शेरावत भी शामिल होंगे. यहां क्लिक कर पढ़ें खबर
2. तमिलनाडु के दक्षिणी जिलों में भारी बारिश की संभावना, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट
मौसम विभाग ने कहा है कि 30 नवंबर के आसपास दक्षिण अंडमान सागर के ऊपर कम दबाव का क्षेत्र बनने के कारण राज्य के दक्षिणी जिलों में भारी बारिश की संभावना है. मौसम विभाग ने पूर्वानुमान में कहा है कि इसके अधिक चिह्नित होने और बाद के 48 घंटों के दौरान पश्चिम-उत्तर-पश्चिम की ओर बढ़ने की संभावना है. पढ़ें पूरी खबर.
3. विपक्षी दलों ने की सांसदों के निलंबन की निंदा, मंगलवार को करेंगे अहम बैठक
कांग्रेस समेत 14 विपक्षी दलों ने पिछले मानसून सत्र के दौरान ‘अशोभनीय आचरण’ करने के लिए राज्यसभा के 12 विपक्षी सदस्यों को वर्तमान सत्र की शेष अवधि के लिए निलंबित किए जाने की निंदा करते हुए कहा कि सरकार के इस ‘अधिनायकवादी फैसले’ के खिलाफ आगे की रणनीति तय करने के लिए वे मंगलवार को बैठक करेंगे. बैठक में संसदीय लोकतंत्र की रक्षा के लिए आगे के कदम पर विचार करेंगे. पढ़िए पूरी खबर.
कल की वो खबरें जो आपको जाननी चाहिए
1. मध्य प्रदेश में गोचर भूमि के बदले नियमः अब जमीन देने से पहले लेनी होगी अनुमति
मध्य प्रदेश सरकार (Madhya Pradesh Government) ने गोचर भूमि को लेकर नियम में बदलाव किए हैं. जिसके तहत प्रदेश में अब गोचर की भूमि देने से पहले अनुमति लेनी होगी. यहां क्लिक कर पढ़ें खबर
2. Bhopal family suicide: सूदखोरों से परेशान होकर जहर खाने वाले पूरे परिवार ने दम तोड़ा
एमपी की राजधानी भोपाल में सूदखोरो की प्रताड़ना से तंग होकर जहर खाने वाले परिवार के पांचवें सदस्य की भी मौत हो गई (Bhopal family suicide). घटना ने एक बार फिर बुराड़ी की घटना (Buradi Kand Delhi) की याद को ताजा कर दिया. कर्ज में दबे एक मैकेनिक ने मां-पत्नी-दो बेटियों को कोल्ड ड्रिंक में जहर मिलाकर पिला (5 members of same family ate poison in bhopal) दिया और खुद भी पी लिया, जिसमें अर्चना के अलावा परिवार के चार सदस्यों की एक-एक कर रविवार तक मौत हो चुकी थी. सोमवार को परिवार के आखिरी सदस्य अर्चना की भी अस्पताल में उपचार के दौरान मौत हो गई. यहां क्लिक कर पढ़ें खबर
3. CM Commissioner Collectors Conference Bhopal: सीएम ने नशे के खिलाफ सख्त एक्शन लेने के दिए निर्देश, विदेशी फंडिंग वाले NGO भी निशाने पर
CM Commissioner Collectors Conference Bhopal: सीएम शिवराज सिंह ने नशे का अवैध कारोबार करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने को कहा है. पुलिस अफसरों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में शिवराज सिंह ने कानून व्यवस्था की समीक्षा की. यहां क्लिक कर पढ़ें खबर
4. Shivraj Singh Punarjanm Tantya Mama: कृषि मंत्री कमल पटेल ने शिवराज को क्यों कहा आज का टंट्या मामा
शिवराज मामा के रूप में हुआ है टंट्या मामा का पुनर्जन्म. ये कहना है मध्य प्रदेश के कृषि मंत्री कमल पटेल का. गौरव यात्रा के स्वागत कार्यक्रम में कमल पटेल ने ये बात कही. उन्होंने कहा कि (Shivraj Singh Punarjanm Tantya Mama)टंट्या मामा की तरह ही शिवराज भी अमीरों पर टैक्स लगाकर गरीबों में बांटते हैं. विस्तार से पढ़ें खबर
5.खतरा टला! मिल गई अफ्रीकन महिला, RT-PCR रिपोर्ट भी आई निगेटिव, आर्मी ट्रेनिंग के लिए आई जबलपुर
साउथ अफ्रीका के बोत्सवाना से जबलपुर (Jabalpur Latest News) आई महिला को स्वास्थ्य विभाग ने ट्रेस कर लिया. महिला की पहचान ओ.एल खुमो नाम से हुई है, जो फॉरेन एक्सचेंज रिसर्च प्रोग्राम के तहत आर्मी के सीएमएम सेंटर आई है. महिला फिलहाल स्वस्थ है, उसकी RT-PCR रिपोर्ट भी निगेटिव आई है (Botswana Woman Missing in Jabalpur). यहां क्लिक कर पढ़ें खबर
6. BL Santosh Meeting With Ministers: बीएल संतोष ने ली मंत्रियों की क्लास, जनता से संवाद कायम करो, वर्ना पछताओगे!
बीजेपी संगठन महामंत्री बीएल संतोष सरकार के(BL Santosh Meeting With Ministers) मंत्रियों के साथ अहम बैठक कर रहे हैं. सूत्रों के मुताबिक संतोष ने मंत्रियों से साफ कह दिया है कि (BL Santosh Meeting With Ministers)आपका जनता के साथ संवाद में कमी है. इसी कारण हम रैगांव सीट हार गए. पढ़ें खबर
7. ujjain mahakal sawari 2021: उज्जैन में निकली भगवान महाकाल की शाही सवारी, चंद्रमौलेश्वर रूप में दिए दर्शन
भगवान महाकाल की सवारी गाजे बाजे के साथ धूमधाम से (ujjain mahakal sawari 2021)शहर में निकली. लोगों ने जगह जगह बाबा महाकाल पर फूलों की बारिश की. कोरोना प्रतिबंध हटने के बाद पहली बार पुराने मार्ग से निकली(mahakal darshan form of chandramouleshwar) महाकाल की सवारी में हजारों लोग इकट्ठा हुए. विस्तार से पढ़ें खबर
8. Farm Laws Repeal : लोकसभा के बाद राज्य सभा से भी विधेयक पारित, खड़गे बोले- चुनावी नतीजों से प्रभावित फैसला
कृषि कानूनों को निरस्त (Farm Laws Repeal) करने संबंधी विधेयक (Farm Laws Repeal Bill 2021) राज्य सभा से भी पारित हो गए. विधेयकों को कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने राज्य सभा में (Agriculture Minister Tomar Rajya Sabha) पेश किया. इस पर अपनी बात रखते हुए राज्य सभा में नेता प्रतिपक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि कानूनों को रद्द करने का फैसला चुनावी नतीजों से प्रभावित है.पढ़ें पूरी खबर.
9. Rajya Sabha Suspension : कांग्रेस के 6 सांसदों समेत 12 राज्य सभा सदस्य निलंबित
संसद के शीतकालीन सत्र (parliament winter session) का आज पहला दिन हंगामेदार रहा. राज्य सभा से कई सांसदों को आज शीतकालीन सत्र से निलंबित (rajya sabha members suspended) कर दिया गया. संसदीय कार्यमंत्री प्रहलाद जोशी (Prahlad Joshi Rajya Sabha MP Suspension) ने उपद्रव के आरोपी सांसदों के निलंबन के लिए प्रस्ताव रखा. जिसके बाद उपसभापति हरिवंश ने 12 सांसदों के निलंबन की घोषणा की. बता दें कि इन सांसदों पर राज्य सभा के 254वें मानसून सत्र (Parliament Monsoon Session) के दौरान अशोभनीय आचरण, उपद्रव और संसदीय नियमों का उल्लंघन करने के आरोप लगे हैं.पढ़ें पूरी खबर.
10. 'कौन कहता है कि लोकसभा ... आकर्षक जगह नहीं है', थरूर को इस ट्वीट पर मांगनी पड़ी माफी
कांग्रेस के सांसद शशि थरूर (Congress MP Shashi Tharoor) अक्सर महिलाओं के साथ अपनी तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर (Share on social media) करते हैं. सोमवार को भी उन्होंने 6 महिला सांसदों के साथ मुस्कुराते हुए एक फोटो ट्वीट की, जिसके बाद नेट यूजर्स ने कड़ी प्रतिक्रिया दी (Users gave strong feedback) और आखिरकार सांसद को माफी मांगनी पड़ गई (MP even had to apologize). जानें पूरा मामला.
11. 4 दिसंबर को होने वाली SKM की बैठक अब 1 को, आंदोलन पर हो सकता है बड़ा फैसला
सोनीपत-कुंडली बॉर्डर पर सोमवार को पंजाब की 32 जत्थेबंदियों की बैठक (punjab farmers union meeting) का आयोजन किया गया. इस बैठक में फैसला लिया गया कि 4 दिसंबर को होने वाली संयुक्त किसान मोर्चा (SKM) की बैठक अब 1 दिसंबर को होगी.पढ़ें पूरी खबर.