मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने PM Modi के फैसले का किया स्वागत, कहा- किसानों के लिए प्रतिबद्ध है सरकार - केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर

केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर (Agriculture Minister Narendra Singh Tomar) ने पीएम मोदी के तीनों कृषि कानूनों को खारिज करने के फैसले का स्वागत किया है. उन्होंने कहा कि सरकार की प्रतिबद्धता किसानों के साथ है, और रहेगी.

Narendra Singh Tomar
नरेंद्र सिंह तोमर

By

Published : Nov 19, 2021, 1:21 PM IST

भोपाल।तीनों कृषि कानूनों को लेकर पीएम मोदी के ऐलान के बाद केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर (Agriculture Minister Narendra Singh Tomar) ने कहा कि भाजपा सरकार किसानों के साथ है. केंद्र सरकार ने देश के किसानों को लाभ पहुंचाने के लिए कई तरह की योजनाएं शुरू कीं, लेकिन कुछ संगठनों ने किसानों को भड़काया है. तोमर ने पीएम मोदी के इस फैसले का स्वागत किया.

'किसानों के लिए रही सरकार की प्रतिबद्धता'
केंद्रीय मंत्री ने कहा कि देश इस बात का गवाह है कि जब से पीएम मोदी ने 2014 में सरकार (bjp government) की बागडोर अपने हाथों में ली है, उनकी सरकार की प्रतिबद्धता किसानों और कृषि के लिए रही है. परिणामस्वरूप आपने देखा होगा कि पिछले 7 वर्षों में कृषि को लाभ पहुंचाने वाली कई नई योजनाएं शुरू की गईं.

किसानों के आगे झुकी सरकार, कृषि मंत्री कमल पटेल बता रहे ऐतिहासिक फैसला

नरेंद्र सिंह तोमर ने कहा कि सरकार पूरी तरह किसानों के साथ है. इस बात का बहुत दुख है कि हम कुछ किसानों को कृषि कानून के बारे में समझा नहीं पाये. इसका बड़ा कारण अन्य संगठनों द्वारा किसानों को भड़काना है. उन्होंने कहा की भाजपा देश के साथ-साथ एमपी के किसानों के भी साथ है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details