मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

जो किसानों को धोखा देगा जेल में सड़ेगा, संपत्ति भी होगी कुर्कः कमल पटेल

कृषि मंत्री कमल पटेल ने किसानों के साथ धोखाधड़ी करने वालों को सख्त चेतावनी दी है. उन्होंने कहा कि जो किसानों को धोखा देगा, वो जेल जाएगा. साथ ही किसानों से भी उधार पर उपज ना बेचने की अपील की.

Agriculture Minister Kamal Patel
कृषि मंत्री कमल पटेल

By

Published : Jan 1, 2021, 3:20 PM IST

भोपाल।किसान आंदोलन के बीच मध्य प्रदेश में किसानों के साथ धोखाधड़ी के मामले सामने आ रहे हैं. व्यापारियों ने किसानों से उनकी उपज खरीद तो ली, लेकिन भुगतान नहीं किया. इन मामलों के सामने आने पर कृषि मंत्री कमल पटेल के निर्देश पर कार्रवाई की गई है. इसके अलावा किसानों से अपील भी की है कि जब तक व्यापारियों को उधार उपज नहीं बेचें.

कृषि मंत्री कमल पटेल

'किसानों को धोखा देने वालों को होगी जेल'

कृषि मंत्री ने स्पष्ट तौर पर व्यापारियों को सख्त चेतावनी दी है. उन्होंने कहा कि जो भी व्यापारी किसानों के साथ धोखाधड़ी करेगा, उनकी संपत्ति कुर्क की जाएगी.रासुका की कार्रवाई भी होगी.किसानों के साथ धोखाधड़ी करने वाला कितना भी बड़ा बाहुबली हो,किसी का भी रिश्तेदार हो, उसे नहीं बख्शा जाएगा. जो किसान के साथ धोखा करेगा, उसे जेल में सड़ाएंगे.

हरदा और देवास में आए थे ऐसे मामले

हरदा और देवास जिले में किसानों से धोखाधड़ी की शिकायतें मिलीं थीं. जिसमें पता चला था कि व्यापारियों ने किसानों से एडवांस में फसल खरीद ली. लेकिन भुगतान के समय आनाकानी करने लगे. किसान जब परेशान हो गए तो कृषि मंत्री कमल पटेल से मदद की गुहार लगाई. जिसके बाद हरदा और देवास जिले के कलेक्टरों को निर्देश दिए गए. जिला प्रशासन ने संबंधित व्यापारियों पर एफआईआर दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार किया गया है. इसके लिए कृषि मंत्री ने जिला प्रशासन की तारीफ भी की है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details