मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

कमलनाथ सरकार की वजह से किसानों को हुआ 1,563 करोड़ रुपए का नुकसान: कृषि मंत्री कमल पटेल - Agriculture Minister Kamal Patel

कृषि मंत्री कमल पटेल ने पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ को किसान विरोधी बताया है. उन्होंने कहा कि कमलनाथ सरकार के चलते किसानों को 1,563 करोड़ रुपए का नुकसान हुआ है, किसानों के नाम पर कमलनाथ सिर्फ घड़ियाली आंसू बहाते हैं. पढ़िए पूरी खबर...

Agriculture Minister Kamal Patel
कृषि मंत्री कमल पटेल

By

Published : Sep 6, 2020, 8:35 PM IST

भोपाल।कृषि मंत्री कमल पटेल ने पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ पर आरोप लगाते हुए कहा कि कमलनाथ सरकार के चलते किसानों को 1,563 करोड़ रुपए का नुकसान हुआ है, क्योंकि भारत सरकार में स्केल ऑफ फाइनेंस फाइनेंस 10 प्रतिशत था, जिसे कमलनाथ सरकार ने घटाकर 100 से 75 प्रतिशत तक कर दिया था. जिसके चलते किसानों को 100 फीसदी के स्थान पर 75 फीसदी की ही राशि मिलेगी, जिसके चलते अब किसानों को बीमा का मात्र 4688 करोड़ रुपए मिलेगा, नही तो किसानों 6251 करोड़ रुपए मिलते.

कृषि मंत्री कमल पटेल ने कांग्रेस पर साधा निशाना

कृषि मंत्री कमल पटेल ने कहा आपदा ने गरीबों और किसानों की कमर तोड़ दी है, ऐसे समय में शिवराज सरकार उनके साथ खड़ी है. कृषि मंत्री कमल पटेल ने किसानों की खराब हुई फसल और बेघर हुए गरीबों के लिए सरकार की तरफ आस्वासन दिया है कि जल्द से जल्द किसानों की सभी समस्याओं को दूर कर दिया जाएगा.

कृषि मंत्री कमल पटेल ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कमलनाथ घड़ियाली आंसू बहाने का काम करते हैं. उन्होंने किसानों के लिए कुछ नहीं किया. कांग्रेस कैसे कह सकती है कि वो किसानों की सरकार है, वचन देने के बाद कांग्रेस ने कर्ज माफ नहीं किया. हम ज्योतिरादित्य सिंधिया और उनके मंत्री साथियों के आभारी हैं कि उन्होंने शिवराज को मुख्यमंत्री और कमल पटेल को कृषि मंत्री बनाया.

कमल पटेल ने कहा कि आपदा के समय हमने फसल बीमा की तारीखों को बढ़ाया है. हमारी सरकार ने मरी हुई फसल का बीमा करवाया है और बीमा कराने के लिए समय भी बढ़ाया है, ये फैसला अपने आप मे देश के लिए एक इतिहास है. 7 सितम्बर तक सभी किसान अपनी फसल का बीमा करा लें.

ABOUT THE AUTHOR

...view details