भोपाल।कृषि मंत्री कमल पटेल ने पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ पर आरोप लगाते हुए कहा कि कमलनाथ सरकार के चलते किसानों को 1,563 करोड़ रुपए का नुकसान हुआ है, क्योंकि भारत सरकार में स्केल ऑफ फाइनेंस फाइनेंस 10 प्रतिशत था, जिसे कमलनाथ सरकार ने घटाकर 100 से 75 प्रतिशत तक कर दिया था. जिसके चलते किसानों को 100 फीसदी के स्थान पर 75 फीसदी की ही राशि मिलेगी, जिसके चलते अब किसानों को बीमा का मात्र 4688 करोड़ रुपए मिलेगा, नही तो किसानों 6251 करोड़ रुपए मिलते.
कृषि मंत्री कमल पटेल ने कहा आपदा ने गरीबों और किसानों की कमर तोड़ दी है, ऐसे समय में शिवराज सरकार उनके साथ खड़ी है. कृषि मंत्री कमल पटेल ने किसानों की खराब हुई फसल और बेघर हुए गरीबों के लिए सरकार की तरफ आस्वासन दिया है कि जल्द से जल्द किसानों की सभी समस्याओं को दूर कर दिया जाएगा.