मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

Chana Purchase limit Increased: चुनावी साल में क्रेडिट की होड़, चने की खरीदी और मंत्री जी का रोल - भोपाल लेटेस्ट न्यूज

मध्य प्रदेश की शिवराज सरकार ने चना खरीदी लिमिट बढ़ाने के आदेश जारी कर दिए हैं. चने की खरीदी को लेकर कृषि मंत्री कमल पटेल बयान दिया है. उन्होंने बताया कि ''प्रदेश का किसान अब एक बार में 40 क्विंटल चने की फसल उपार्जन केन्द्र पर समर्थन मूल्य पर बेच सकता है''.

Chana Purchase limit Increased
चना खरीदी पर कमल पटेल का बयान

By

Published : Mar 30, 2023, 3:58 PM IST

Updated : Mar 30, 2023, 4:04 PM IST

चना खरीदी पर कमल पटेल का बयान

भोपाल। चुनावी साल में मध्यप्रदेश में विधायकों और मंत्रियों के बीच क्रेडिट लेने की होड़ मची हुई है. प्रदेश के कृषि मंत्री कमल पटेल ने भी चुनावी साल में अपना स्कोर बढ़ाने किसानों को बताया कि "'एक बार में 25 के बजाए अब 40 क्विंटल चना सरकार खरीदेगी. फिर इस फैसले के लिए सीएम शिवराज और केंद्रीय कृषि मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर का आभार जताते हुए ये संदेश भी दे दिया कि किसानों को राहत दिलवाने में खुद मंत्री जी की भूमिका कितनी अहम है''. उन्होंने किस तरीके से इसके लिए कवायद की और किसानों को उनका हक दिलवाया.

अब 40 क्विंंटल चना बेच सकेंगे किसान:कृषि मंत्री कमल पटेल ने बताया कि ''एमपी में किसानों को केंद्र और राज्य की सरकार ने मिलकर बड़ा तोहफा दिया है. प्रदेश का किसान अब एक बार में 40 क्विंटल चने की फसल उपार्जन केंद्र पर समर्थन मूल्य पर बेच सकता है. उन्होंने चने की फसल की खरीद लिमिट बढ़ाने पर सीएम शिवराज सिंह चौहान और कृषि मत्री नरेन्द्र सिंह तोमर का आभार भी जताया है. उन्होंने कहा ''कि जैसे ही इस बारे में सीएम शिवराज सिंह चाहन और कृषि मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर को बताया गया, उन्होंने किसान से 40 क्विंटल चना खरीदी के आदेश तुरंत कृषि मंत्रालय से निकलवाए''.

Also Read: संबंधित इन खबरों पर भी डालें एक नजर

मंत्री की क्रेडिट सक्रियता से बदला सीन:कृषि मंत्री कमल पटेल ने अघोषित रुप से इस खरीदी का क्रेडिट लेते हुए बताया कि ''जब किसानों ने उन्हें बताया कि उपार्जन केंद्र पर उनसे एक बार में सिर्फ 25 क्विंटल से कम चने की खरीद की जा रही है तो उन्होंने सजगता दिखाते हुए तुरंत मुख्यमंत्री शिवराज सिंह और केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर से दूरभाष पर चर्चा की और वस्तु स्थिति से अवगत कराया. जिस पर मुख्यमंत्री और केंद्रीय मंत्री की तत्परता से चने फसल की खरीद लिमिट बढ़ाते हुए एक बार में किसान से 40 क्विंटल के तुरंत आदेश केंद्र के कृषि मंत्रालय द्वारा निकाल दिए गए हैं.

Last Updated : Mar 30, 2023, 4:04 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details