भोपाल। चुनावी साल में मध्यप्रदेश में विधायकों और मंत्रियों के बीच क्रेडिट लेने की होड़ मची हुई है. प्रदेश के कृषि मंत्री कमल पटेल ने भी चुनावी साल में अपना स्कोर बढ़ाने किसानों को बताया कि "'एक बार में 25 के बजाए अब 40 क्विंटल चना सरकार खरीदेगी. फिर इस फैसले के लिए सीएम शिवराज और केंद्रीय कृषि मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर का आभार जताते हुए ये संदेश भी दे दिया कि किसानों को राहत दिलवाने में खुद मंत्री जी की भूमिका कितनी अहम है''. उन्होंने किस तरीके से इसके लिए कवायद की और किसानों को उनका हक दिलवाया.
अब 40 क्विंंटल चना बेच सकेंगे किसान:कृषि मंत्री कमल पटेल ने बताया कि ''एमपी में किसानों को केंद्र और राज्य की सरकार ने मिलकर बड़ा तोहफा दिया है. प्रदेश का किसान अब एक बार में 40 क्विंटल चने की फसल उपार्जन केंद्र पर समर्थन मूल्य पर बेच सकता है. उन्होंने चने की फसल की खरीद लिमिट बढ़ाने पर सीएम शिवराज सिंह चौहान और कृषि मत्री नरेन्द्र सिंह तोमर का आभार भी जताया है. उन्होंने कहा ''कि जैसे ही इस बारे में सीएम शिवराज सिंह चाहन और कृषि मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर को बताया गया, उन्होंने किसान से 40 क्विंटल चना खरीदी के आदेश तुरंत कृषि मंत्रालय से निकलवाए''.