मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

आधुनिक तकनीक से इस वर्ष उत्पादन में हुई भारी वृद्धि, दूसरे राज्यों से मिल रहा अच्छा रिस्पांस: मंत्री कमल पटेल - Bhopal

प्रदेश के कृषि मंत्री कमल पटेल ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से प्रदेश के निर्यातकों से चर्चा की है और आश्वसत किया कि सरकार आवश्यक सहयोग और सुविधाएं निर्यातकों को मुहैया कराएगी.

bhopal
भोपाल

By

Published : May 23, 2020, 1:32 PM IST

भोपाल| प्रदेश में इस वर्ष किसानों ने बेहतर प्रबंधन की दम पर फसलों और सब्जियों का अच्छा उत्पादन किया है, नई तकनीक के माध्यम से भी फलों और सब्जियों के उत्पादन में वृद्धि दर्ज की गई है, लेकिन प्रदेश में लॉक डाउन जारी रहने के चलते कुछ समस्याएं भी किसानों के सामने आ रही हैं, इन सभी समस्याओं को दूर करने के लिए प्रदेश के किसान कल्याण तथा कृषि विकास मंत्री कमल पटेल ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से प्रदेश के निर्यातकों से चर्चा की है.

इस चर्चा के दौरान उन्होंने सरकार की ओर से पूर्ण सहयोग करने का विश्वास भी निर्यातकों को दिलाया है. इस दौरान किसान कल्याण तथा कृषि विकास मंत्री कमल पटेल ने कहा है कि प्रदेश में किसान उन्नत तकनीक का इस्तेमाल कर फल-सब्जियों का गुणवत्तापूर्ण उत्पादन कर रहे हैं. तकनीक के इस्तेमाल से उत्पादन में वृद्धि हुई है. किसानों के उत्पाद प्रदेश के अतिरिक्त देश के विभिन्न हिस्सों में बेचे जा रहे हैं.

मंत्री कमल पटेल ने बताया कि कृषि एवं प्र-संस्करण खाद्य उत्पाद निर्यात विकास प्राधिकरण के माध्यम से महाराष्ट्र, उत्तरप्रदेश सहित अन्य प्रदेशों के 10 से अधिक निर्यातकों ने मध्यप्रदेश के कृषि उत्पादों में रूचि दर्शाइ है. निर्यातकों ने चर्चा में मंत्री कमल पटेल से अनुरोध किया कि अगर प्रदेश सरकार उन्हें सुविधाएं प्रदान करे तो वे प्रदेश के किसानों से अनुबंध कर अन्य प्रदेशों में कृषि उत्पादों का निर्यात करेंगे. कमल पटेल ने निर्यातकों को आश्वस्त किया कि प्रदेश के सीएम शिवराज सिंह चौहान किसानों के हित में निर्णय लेंगे और सरकार आवश्यक सहयोग और सुविधाएं निर्यातकों को मुहैया कराएगी.

कमल पटेल ने कहा कि किसानों को उनकी उपज का फायदा पहुंचाने के लिये प्रदेश में सभी आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध कराई जा रही है, कोल्ड स्टोरेज, ग्रेडिंग, निर्यात के लिए तय मापदण्डों से अवगत कराने विशेषज्ञ समूह आदि सुविधाएं उपलब्ध कराने जा रहे हैं, एप्टा के डायरेक्टर चेतन सिंह ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में बताया कि मध्यप्रदेश के किसान वर्तमान में प्याज, टमाटर, हरी मिर्च, लहसुन की गुणवत्तापूर्ण फसलों का उत्पादन कर रहे हैं, जिसमें निर्यात की अपार संभावनाएं मौजूद हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details