भोपाल। मध्यप्रदेश में कमीशन देकर प्राइवेट वेयरहाउस को खरीदी केंद्र बनाए जाने का मामला सामने आया है. घोटाला प्रदेश की पूर्ववर्ती कमलनाथ सरकार के समय का है. मामले को लेकर शिवराज सरकार में कृषि मंत्री कमल पटेल ने जांच के निर्देश दिए हैं. कृषि मंत्री का मानना है कि प्राइवेट वेयर हाउस को खरीदी केंद्र बनाकर उन्हें सीधे तौर से लाभ पहुंचाया गया है. इसमें जमकर कमीशन खोरी हुई है. कमल पटेल ने आरोप लगाया है कि यह घोटाला कमलनाथ सरकार ने अपने पसंदीदा वेयरहाउस संचालकों को लाभ पहुंचाने के लिए किया है.
कृषि एवं सहकारिता विभाग की संयुक्त बैठक में कृषि मंत्री कमल पटेल ने इसके निर्देश दिए हैं. कृषि मंत्री ने कहा है कि जिन प्राइवेट वेयरहाउस को खरीदी केंद्र बनाया गया है. उनकी जांच की जानी चाहिए.