भोपाल। मध्यप्रदेश के कृषि मंत्री कमल पटेल ने दिवाली के मौके पर प्रदेश के किसानों को नया तोहफा दिया है. कमल पटेल ने आज नई घोषणा कर बताया कि किसानों को मंडी पर लगाए जाने वाले टैक्स में कटौती की जा रही है. कोरोना की मार झेलने के बाद इस फैसले से किसानों को थोड़ी राहत मिलेगी.
कृषि मंत्री कमल पटेल ने दीवाली पर दिया किसानों को तोहफा, मंडी टैक्स में मिलेगी छूट - शिवराज सरकार ने किसानों को दिया तोहफा
दिवाली के मौके पर कृषि मंत्री कमल पटेल ने प्रदेश के किसानों को नया तोहफा दिया है. शिवराज सरकार किसानों को मंडी पर लगाए जाने वाले टैक्स में कटौती की जा रही है. कोरोना की मार झेलने के बाद इस फैसले से किसानों को थोड़ी राहत मिलेगी.
वहीं पंडित जवाहरलाल नेहरू की 131वीं जयंती पर कांग्रेस कार्यालय में किसी प्रकार का कोई कार्यक्रम आयोजित नहीं किया गया. जिस पर कृषि मंत्री कमल पटेल ने कहा कांग्रेस अब मध्य प्रदेश में खत्म हो चुकी है. इसीलिए कोई कार्यक्रम आयोजित नहीं हुआ, लेकिन चाचा नेहरू की जयंती पर मैं उन्हें भावपूर्ण श्रद्धांजलि देता हूं. कमल पटेल ने कहा उपचुनाव में हार के बाद कांग्रेस पूरी तरह से खत्म हो चुकी है और अभी तो कांग्रेस कोमा में चल रही है. दिग्विजय सिंह और कमलनाथ ने मिलकर पूरी कांग्रेस खत्म कर दी.