भोपाल। प्रदेश में अगस्त महीने में हुई बारिश का किसानों की फसलों पर भारी असर पड़ा है. कई जिलों में फसलों को भारी नुकसान हुआ है. हालांकि, प्रदेश सरकार की ओर से सीएम शिवराज सिंह चौहान और कृषि मंत्री कमल पटेल लगातार ऐसे सभी जिलों का दौरा कर प्रशासन स्तर पर लगातार सर्वे करवा रहे हैं. इसे लेकर कृषि मंत्री पटेल ने कहा कि संकट की इस घड़ी में सरकार उनके साथ खड़ी है.
सरकार बाढ़ और अतिवृष्टि से प्रभावित हुए किसानों को जल्द मुआवजा देने की तैयारी कर रही है. कृषि मंत्री कमल पटेल का कहना है कि प्रदेश में इस साल अत्यधिक बारिश होने के चलते प्रदेश के कई जिलों में फसलों को भारी नुकसान हुआ है. जिनका सर्वे कार्य किया जा रहा है.
संकट के समय में किसानों ने दिया सहारा
कृषि मंत्री का कहना है कि प्रदेश के किसानों पर इस साल भयंकर आपदा आई है और यह प्राकृतिक आपदा है. लेकिन, राहत देने का काम सरकार का है और वह हम बखूबी कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि हमारा यह मानना है कि जब देश में कोरोना का भारी संकट था. तब किसान और कृषि ही ऐसा क्षेत्र है, जिसने देश को संभाला है.
किसानों की हर संभव मदद की जाएगी