भोपाल। देश के अलग-अलग हिस्सों में कृषि कानून को लेकर विरोध लगातार जारी है. इसी बीच प्रधानमंत्री फसल योजना को लेकर मध्य प्रदेश से फसल बीमा रथ रवाना किए गए हैं. कृषि मंत्री कमल पटेल ने वल्लभ भवन के सामने से 10 रथों को झंडी दिखाकर रवाना किया है. यह रथ प्रदेश भर में जाकर फसल बीमा योजना का प्रचार प्रसार करेंगे.
52 जिलों में प्रचार करेंगे 100 रथ
कृषि मंत्री कमल पटेल ने आज वल्लभ भवन के सामने से 10 प्रधानमंत्री फसल योजना रथों को झंडी दिखाकर रवाना किया. सांकेतिक रूप से आज 10 रत्नों को रवाना किया गया है लेकिन सभी 52 जिलों में करीब 100 रथ पहुंच कर प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना का प्रचार प्रसार करेंगे. बताया जा रहा है कि यह रथ सभी जिलों के दूरदराज गांवों तक पहुंचेंगे और किसानों को फसल बीमा योजना और उससे होने वाले लाभ की विस्तृत जानकारी देंगे.