मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

यूपी में पकड़ाए आतंकी, एमपी पुलिस ने जारी किया अलर्ट, सभी एसपी को सतर्क रहने के निर्देश - एमपी पुलिस

एमपी में संदिग्थ आतंकियों की गिरफ्तारी के बाद एमपी में हाई अलर्ट जारी किया गया है. गृह मंत्री के निर्देश पर पुलिस मुख्यालय ने सभी जिलों के एसपी को अलर्ट रहने और भीड़-भाड़ वाले इलाकों में विशेष सतर्कता रखने के निर्देश दिए हैं.

यूपी में पकड़ाए आतंकी, एमपी पुलिस ने जारी किया अलर्ट
यूपी में पकड़ाए आतंकी, एमपी पुलिस ने जारी किया अलर्ट

By

Published : Jul 12, 2021, 7:59 PM IST

भोपाल। उत्तर प्रदेश, पश्चिम बंगाल और जम्मू-कश्मीर में आतंकियों के पकड़े जाने के बाद मध्यप्रदेश में भी अलर्ट जारी कर दिया गया है. गृह मंत्री ने इस संबंध में पुलिस मुख्यालय को दिशा निर्देश जारी किए थे. इसके बाद पुलिस मुख्यालय ने इस संबंध में सभी जिलों के एसपी को निर्देश जारी किए हैं. पुलिस मुख्यालय ने सभी बड़े शहरों के भीड़-भाड़ वाले इलाकों में निगरानी और अतिरिक्त सतर्कता बरतने के निर्देश दिए गए हैं.

यूपी में पकड़े गए आतंकी, एमपी में भी सतर्कता

उत्तर प्रदेश में अल कायदा से जुड़े दो आतंकियों को रविवार को यूपी एटीएस ने गिरफ्तार किया था. पकड़े गए आतंकी उत्तर प्रदेश के कई शहरों समेत आसपास के राज्यों में भी ब्लास्ट कर दहशत फैलाने की फिराक में थे. सूत्रों से पता चला है कि आतंकियों के निशाने में उत्तर प्रदेश बीजेपी के कई बड़े नेता थे. दो आतंकियों के पकड़े जाने के बाद एटीएस ने यूपी के चार अन्य जिलों में भी छापेमारी की है.

एमपी पुलिस ने जारी किया अलर्ट

कोलकाता, जम्मू-कश्मीर में भी संदिग्ध गिरफ्तार

उत्तर प्रदेश के अलावा पश्चिम बंगाल के कोलकाता से भी पुलिस ने 3 संदिग्थ आतंकियों को गिरफ्तार किया है. बताया जा रहा है कि इन आतंकियों के तार बांग्लादेश के आतंकी संगठनों से जुड़े हैं. इधर जम्मू कश्मीर में भी NIA ने 6 से ज्यादा संदिग्धों को गिरफ्तार किया है. इसके बाद मध्य प्रदेश में पुलिस को हाई अलर्ट पर रखा गया है.

MP में खुफिया अलर्ट ! यूपी में दबोचे अल कायदा आतंकियों का खुलासा, कई शहरों में धमाके की थी साजिश

कभी सिमी आतंकियों का गढ़ था एमपी

मध्य प्रदेश को एक समय सिमी आतंकियों का गढ़ कहा जाता था. मध्य प्रदेश के मालवा-निमाड़ में सिमी का नेटवर्क फैला हुआ था. खंडवा, महिदपुर जैसे कई छोटे शहरों से सिमी के आतंकी गिरफ्तार किए जाते थे. इसके अलावा पिछले दिनों बालाघाट के आसपास नक्सलियों की गतिविधियां भी बढ़ी है. इसके बाद मध्य प्रदेश सरकार किसी तरह का रिस्क नहीं लेना चाहेगी. इसलिए मध्य प्रदेश में पुलिस को हाई अर्लट पर रखा गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details