मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

गोडसे को देशभक्त बताने वाली साध्वी प्रज्ञा पर गिरी गाज, रक्षा मंत्रालय की कमेटी से बर्खास्त - एसपीजी अमेंडमेंट बिल

प्रज्ञा सिंह ठाकुर पर कार्रवाई करते हुए संसदीय कार्यमंत्री प्रह्लाद जोशी ने साध्वी प्रज्ञा को रक्षा मंत्रालय की संसदीय समिति से निकाल दिया है.

MP Sadhvi Pragya is out of the defense ministry committee
रक्षा मंत्रालय की कमेटी से सांसद साध्वी प्रज्ञा बाहर

By

Published : Nov 28, 2019, 10:59 AM IST

Updated : Nov 28, 2019, 2:00 PM IST

भोपाल। बुधवार को लोकसभा की कार्यवाही के दौरान एसपीजी अमेंडमेंट बिल पर चर्चा के वक्त डीएमके सांसद ए. राजा गोडसे के एक बयान का हवाला दे रहे थे कि उसने महात्मा गांधी को क्यों मारा. तभी बीच में भोपाल सांसद साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर ने उन्हें टोक दिया और कहा कि 'आप एक देशभक्त का उदाहरण नहीं दे सकते'. हालांकि, प्रज्ञा के बयान को लोकसभा के रिकॉर्ड से हटा दिया गया है. जिसके बाद विपक्ष ने मोदी सरकार को जमकर घेरा और कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने ट्वीट कर पीएम मोदी पर निशाना भी साधा था.

रक्षा मंत्रालय की कमेटी से सांसद साध्वी प्रज्ञा बाहर

जिसके बाद प्रज्ञा सिंह ठाकुर पर कार्रवाई करते हुए संसदीय कार्यमंत्री प्रह्लाद जोशी ने साध्वी प्रज्ञा को रक्षा मंत्रालय की संसदीय समिति से बाहर कर दिया. साथ ही शीतकालीन सत्र के दौरान होने वाली बीजेपी संसदीय दल की बैठकों में भी साध्वी प्रज्ञा के आने पर बैन लगा दिया गया है.

साथ ही बताया जा रहा है कि साध्वी प्रज्ञा के खिलाफ पार्टी की अनुशासन समिति बड़ी कार्रवाई करेगी. उन्हें पार्टी से निष्कासित भी किया जा सकता है. बीजेपी के कार्यवाहक अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कहा कि संसद में कल का उनका बयान निंदनीय है. बीजेपी कभी भी इस तरह के बयान या विचारधारा का समर्थन नहीं करती है.

जिसके बाद सांसद साध्वी प्रज्ञा ने ट्वीट कर सफाई देते हुए कहा है कि वो उस समय ऊधम सिंह जी का अपमान नहीं सह पाईं.

Last Updated : Nov 28, 2019, 2:00 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details