मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

राजा-महाराजा दिल्ली जाएं, आराम करें, कमलनाथ को फ्री हैंड छोड़ें - केपी सिंह - वरिष्ठ विधायक केपी सिंह ने सीएम कमलनात से की चर्चा

विधायक दल की बैठक में कांग्रेस विधायक केपी सिंह ने सीएम कमलनाथ से लंबे समय तक चर्चा की. केपी सिंह का कहना है कि कांग्रेस के 20 विधायक बीजेपी के संपर्क में हैं.

फाइल फोटो

By

Published : May 27, 2019, 9:07 AM IST

भोपाल। लोकसभा चुनाव में मिली करारी हार के बाद मुख्यमंत्री कमलनाथ ने विधायक दल की बैठक बुलाई थी. बैठक में कांग्रेस के 114 विधायक के अलावा सरकार को समर्थन दे रहे सात अन्य विधायक भी पहुंचे. बैठक में सीएम कमलनाथ ने कई विधायकों से एक-एक करके चर्चा की. सूत्रों के अनुसार वरिष्ठ विधायक केपी सिंह से सीएम कमलनाथ ने काफी देर तक चर्चा की. केपी सिंह का कहना है कि अब राजा-महाराजा दिल्ली जाएं, आराम करें और कमलनाथ को फ्री हैंड छोड़ें.

विधायक केपी सिंह का बयान

कांग्रेस विधायक केपी सिंह ने कहा कि 20 विधायक बीजेपी के संपर्क में हैं. जिन पर नजर रखने की सलाह दी गई है. उन्होंने कहा कि संगठन और सरकार को सक्रियता बढ़ानी चाहिए. विधायक दल की बैठक खत्म होने के बाद तमाम विधायक और मंत्री जब बैठक से बाहर निकले, तो उनका कहना था कि सरकार के अंदर सब कुछ ठीक चल रहा है और हम 5 साल सरकार चलाएंगे, लेकिन बीजेपी षड्यंत्र रच रही है सरकार गिराने की.


गौरतलब है कि केपी सिंह शिवपुरी के पिछोर विधानसभा से 7 बार के विधायक रहे हैं, लेकिन इसके बावजूद भी उन्हें कमलनाथ मंत्रिमंडल में जगह नहीं मिली थी. मंत्री नहीं बनाने को लेकर केपी सिंह कई बार दर्द बयां कर चुके हैं. केपी सिंह दिग्विजय सिंह के कट्टर समर्थक माने जाते हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details