मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

कांग्रेस सरकार गिराने की धमकी देने वाले हरियाणा-महाराष्ट्र में टिके रहें, MP की चिंता न करेंः CM - भोपाल

झाबुआ जीत के बाद सीएम कमलनाथ मध्यप्रदेश कांग्रेस कार्यालय पहुंचे. जहां उन्होंने बीजेपी पर खूब तंज कसे.

सीएम कमलनाथ की बीजेपी को चुनौती

By

Published : Oct 24, 2019, 10:57 PM IST

भोपाल। झाबुआ में जीत, हरियाणा और महाराष्ट्र में उम्मीद से बेहतर प्रदर्शन से उत्साहित सीएम कमलनाथ ने उनकी सरकार गिराने की बार बार धमकी देने वाली बीजेपी को चुनौती दी है. सीएम ने कहा कि 'ये हर बार कहते हैं कि कांग्रेस सरकार हम गिरा देंगे. मैं तो कहता हूं कि आइए गिराइए. आप खुद टिके रहें. हरियाणा में टिके रहें, महाराष्ट्र में टिके रहें, हमारी चिंता न करें'. सीएम मध्यप्रदेश कांग्रेस कार्यालय में झाबुआ जीत के बाद कार्यकर्ताओं को संबोधित कर रहे थे.

सीएम कमलनाथ की बीजेपी को चुनौती

झाबुआ उपचुनाव जीतने के बाद प्रदेश कांग्रेस कार्यालय पहुंचे सीएम कमलनाथ ने कहा कि आज खुशी का दिन है. सीएम ने झाबुआ के मतदाताओं को धन्यवाद देते हुए कहा कि सभी ने कांग्रेस का नहीं, बल्कि सच्चाई का साथ दिया. पिछले 15 साल में पूरे मध्यप्रदेश को धोखा दिया गया है. झाबुआ ने पूरे मध्यप्रदेश की आवाज उठाई और कांग्रेस को केवल जिताया ही नहीं, बल्कि भारी बहुमत से जिताया है.

सीएम ने कहा कि झाबुआ ने मध्यप्रदेश को संदेश दिया है कि वे पिछड़े और गरीब हो सकते हैं, लेकिन मूर्ख नहीं हैं. ये संदेश भी दिया है कि उन्होंने पांच महीने पहले बड़ी गलती की थी. ये एक प्रकार की परीक्षा भी थी कि कल 10 महीने पूरे होंगे. सीएम ने कहा कि जब से मध्यप्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनी थी. ये 10 महीने पर कांग्रेस सरकार की परीक्षा थी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details