भोपाल। देशभर में कोरोना का कहर जारी है, वहीं राजधानी में भी कोरोना की रफ्तार रफ्तार थमने का नाम ही नहीं ले रही है, ऐसे में अब शहर में डेंगू ने भी दस्तक दे दी है, जिससे एक मरीज की मौत भी हो गई है. यह सीजन की पहली मौत है, बता दें मृतक को पहले कोरोना हुआ, वहीं कोरोना ठीक होने के बाद उसे डेंगू हो गया, जिसके बाद उसकी मौत हो गई. वहीं यह पहला मामला है जहां कोरोना संक्रमित मरीज को डेंगू हुआ.
राजधानी भोपाल में कोरोना के कहर के बीच डेंगू ने दी दस्तक, शहर में डेंगू से पहली मौत - भोपाल में डेंगू से मौत
राजधानी भोपाल में कोरोना के कहर के बीच, डेंगू ने दस्तक दे दी है, जिससे पहले व्यक्ति की मौत हो गई है. मृतक पहले कोरोना की चपेट में आया, उसके बाद उसे डेंगू ने घेर लिया, जिसकी इलाज के दौरान मौत हो गई.
जानकारी के मुताबिक टीला जमालपुरा निवासी 65 वर्षीय मृतक की तबीयत खराब होने पर उसका कोरोना टेस्ट करवाया गया था, जो कि पॉजिटिव आया था. मरीज का इलाज शहर के कोविड सेंटर में चल रहा था, वहीं कोरोना से ठीक होने के बाद मृतक को करीब 15 दिन पहले डिस्चार्ज कर दिया गया था. लेकिन 7 सितंबर को अचानक तबीयत बिगड़ने के बाद मरीज को हमीदिया अस्पताल में भर्ती किया गया, जहां डेंगू का सैंपल लिया गया, जिसके बाद पुष्टि हुई की मरीज को डेंगू है. मरीज को 17 सितंबर को डिस्चार्ज कर दिया गया था, और 20 सितंबर को उसने दम तोड़ दिया.
बता दें कि नगर निगम और स्वास्थ्य विभाग का पूरा अमला इस समय कोरोना संक्रमण को नियंत्रित करने में लगा हुआ है, हालांकि इस बीच शहर में मलेरिया डेंगू का सैंपल भी लिया जा रहा है, लेकिन कोरोना वायरस के कारण अन्य मौसमी और वायरल बीमारियों पर ज्यादा ध्यान नहीं दिया जा रहा है.