मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

विवादों के बाद आखिरकार बेनजीर कॉलेज हुआ कोलार शिफ्ट, अब कहलाएगा डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी कॉलेज - बेनजीर कॉलेज

पुराने शहर में करीब 40 वर्षों से संचालित बेनजीर कॉलेज को खतलापुरा क्षेत्र से अब कोलार में शिफ्ट कर दिया गया है.कोलार में स्थानांतरित होने के बाद बेनजीर कॉलेज अब डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी कॉलेज हो गया है.

Benazir College finally got Kolar shift
बेनजीर कॉलेज हुआ कोलार शिफ्ट

By

Published : Oct 12, 2020, 1:17 PM IST

भोपाल। पुराने शहर में करीब 40 वर्षों से संचालित बेनजीर कॉलेज को खतलापुरा क्षेत्र से अब कोलार में शिफ्ट कर दिया गया है. इस मामले को लेकर लगातार विरोध भी किया जा रहा था, बेनजीर कॉलेज को वर्ष 2018 में ही कोलार में स्थानांतरित करना तय किया गया था, लेकिन उस दौरान भी जमकर विरोध प्रदर्शन किए गए थे. उसके बाद प्रदेश में सत्ता परिवर्तन होते ही यह मामला अधर में लटक गया था. मार्च में एक बार फिर हुए सत्ता परिवर्तन के बाद सत्ता में आई बीजेपी ने बेनजीर कॉलेज को दोबारा कोलार में शिफ्ट करने की कवायद शुरू कर दी थी और आखिरकार रविवार को पूरा कॉलेज कोलार में स्थानांतरित कर दिया गया है.

पिछले 2 दिनों से बेनजीर कॉलेज को स्थानांतरित किए जाने के विरोध में एनएसयूआई कार्यकर्ताओं के साथ ही मध्य विधानसभा क्षेत्र के विधायक आरिफ मसूद भी सरकार के विरोध में उतर आए थे. लेकिन इसके बावजूद भी प्रशासन ने कॉलेज को स्थानांतरित किए जाने की तैयारी कर ली और रविवार को कॉलेज का समस्त सामान कोलार की नई बिल्डिंग में शिफ्ट कर दिया गया है.

कोलार में स्थानांतरित होने के बाद बेनजीर कॉलेज अब डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी कॉलेज हो गया है, पुराने शहर में मोतीलाल विज्ञान महाविद्यालय (MBM), महारानी लक्ष्मी बाई महाविद्यालय(MLB), हमीदिया कॉलेज, गीतांजलि कॉलेज सहित अन्य कॉलेज हैं, कोलार क्षेत्र में अभी तक एक भी कॉलेज नहीं था. अब डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी कॉलेज होने से क्षेत्र के विद्यार्थियों को बेहतर सुविधा प्रदान हो सकेगी और उन्हें ज्यादा दूर भी नहीं जाना पड़ेगा. जल्द ही सरकार के द्वारा इस नए कॉलेज का लोकार्पण किया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details