भोपाल।उपचुनाव में जीत के बाद बीजेपी ने अपना पूरा फोकस नगर निकाय चुनाव पर लगा दिया है. इसके लिए भाजपा ने कार्यकर्ताओं को साधने के लिए विभिन्न कार्यक्रम आयोजित करना शुरु कर दिए हैं और साथ ही निकाय चुनाव को ध्यान में रखते हुए बीजेपी ने निगम मंडलों से ही अपनी तैयारियों शुरु कर दी है. भारतीय जनता पार्टी ने सभी मंडलों में प्रशिक्षण के माध्यम से अपने कार्यकर्ताओं को एक बार फिर मजबूत करने के लिए कवायद शुरू कर दी है. वहीं बीजेपी जिलााध्यक्ष सुमित पचौरी का कहना है, कि हमने बूथ स्तर तक के कार्यकर्ताओं के साथ निकाय चुनाव की जमावट कर ली है.
उपचुनाव के बाद नगर निकाय पर बीजेपी का फोकस निकाय चुनाव के लिए बूथ स्तर तक तैयारी है
दरअसल विधानसभा चुनाव 2018 के बाद निकाय चुनाव एक साल टल गए थे और अब उम्मीद की जा रही है कि निकाय के चुनाव जनवरी-फरवरी में हो सकते हैं और इसको लेकर पार्टी ने अभी से तैयारियां शुरू कर दी हैं. बीजेपी के जिला अध्यक्ष अमित पचौरी का कहना है कि पार्टी ने निकाय चुनाव की दृष्टि से तैयारियां शुरू कर दी हैं और मंडलों में प्रशिक्षण के माध्यम से हम कार्यकर्ताओं को बीजेपी की विचारधारा और देश प्रदेश की सरकार के कामकाज लेकर जानकारी से रहे हैं. ताकि आने वाले चुनाव में जनता तक हम बीजेपी की विचारधारा और बीजेपी सरकार के कामकाज पा प्रचार प्रसार कर सकें और इसको लेकर हमने बूथ स्तर तक के कार्यकर्ताओं को तैयार कर लिया है.
हर वर्ग का उम्मीदवार है हमारे पास
दरअसल निकाय चुनाव के पहले एक बार फिर से भोपाल नगर निगम का परिसीमन होने की उम्मीद है. वर्तमान में भोपाल में 85 वार्ड है. हालांकि कमलनाथ सरकार ने एक बार फिर परिसीमन किया था जिसमें भोपाल और कोलार को अलग-अलग कर दो निकाय बनाने की कवायद शुरू की थी यानी भोपाल और कोलार दो अलग अलग निकाय बनाने की तैयारी थी. जिसको लेकर परिसीमन भी शुरू किया गया था. लेकिन बीजेपी सरकार नहीं चाहती कि दो अलग-अलग निकाय हो बल्कि पहले की तरह एक नगर निगम बनी रहे. क्योंकि बीजेपी नहीं कोलार काफिला भोपाल नगर निगम में किया था और उसके बाद भोपाल नगर निगम में कुल 85 वार्ड बनाए गए थे. ऐसे में अब महापौर पद के लिए एक बार फिर से आरक्षण होगा. बीजेपी जिला अध्यक्ष सुमित पचौरी का कहना है कि हमारे हर वर्ग के कार्यकर्ता हमारे पास मौजूद हैं और आरक्षण में जिस वर्ग के उम्मीदवार की आवश्यकता होगी भारतीय जनता पार्टी के पास हर वर्ग के उम्मीदवार मौजूद हैं.उपचुनाव के बाद अब भारतीय जनता पार्टी निकाय चुनाव की तैयारी में लग गई है और प्रशिक्षण वर्ग के माध्यम से प्रदेश के सभी 1059 मंडलों में बीजेपी ने निकाय की तैयारियों को अमलीजामा पहनाना शुरु कर दिया है, साथ ही पुराने और नए कार्यकर्ताओं को पार्टी की विचारधारा के आधार पर काम करने के लिए प्रेरित किया जा रहा है.