मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

सूरत में हुए अग्निकांड के बाद भोपाल कमिश्नर ने शहर के सभी कोचिंग सेंटरों की जांच के दिए आदेश - सूरत हादसा

सूरत में कोचिंग सेंटर में हुए भीषण हादसे के बाद भोपाल कमिश्नर कल्पना श्रीवास्तव ने शहर के सभी कोचिंग सेंटरों के जांच के आदेश जारी किए हैं.

भोपाल कमिश्नर ने कोचिंग सेंटरों की जांच के दिए आदेश

By

Published : May 25, 2019, 9:02 PM IST

भोपाल| शुक्रवार को गुजरात के सूरत में कोचिंग सेंटर में हुए भीषण हादसे ने सभी को दहला दिया है. इस हादसे में 21 बच्चों की जान चली गई. इस हादसे के बाद अब भोपाल प्रशासन की भी नींद खुल गई है. भोपाल कमिश्नर कल्पना श्रीवास्तव ने शहर के सभी कोचिंग सेंटरों के जांच के आदेश जारी किए हैं.

भोपाल कमिश्नर ने कोचिंग सेंटरों की जांच के दिए आदेश

भोपाल कमिश्नर कल्पना श्रीवास्तव ने चार टीमें बनाई हैं ये टीमें पूरे भोपाल में संचालित हो रही सभी कोचिंग संस्थाओं के बारे में पूरा ब्योरा इकट्ठा करेंगी. साथ ही इस आदेश में ये भी सुनिश्चित करने के लिए कहा गया है कि 28 मई तक कोचिंग संस्थाओं को संभाग आयुक्त द्वारा दिए गए सुरक्षा मानकों का पालन करना जरूरी होगा. जो टीमें कोचिंग संस्थाओं की जांच करने के लिए बनाई गई हैं. उसमें एमपी नगर जोन 2 और मानसरोवर कॉम्पलेक्स क्षेत्र में एक टीम को आवंटित किया गया है. एमपी नगर जोन 1, मालवीय नगर और न्यू मार्केट में दूसरी टीम को आवंटित किया गया है. तीसरे दल को इंद्रपुरी, सोनागिरी, अवधपुरी और रायसेन रोड में संचालित हो रही कोचिंग सेंटरों का क्षेत्र दिया गया है. वहीं चौथी टीम को अशोका गार्डन और बैरागढ़ में संचालित हो रही सभी कोचिंग संस्थाओं की जांच के लिए कहा गया है.

कमिश्नर कल्पना श्रीवास्तव ने इस आदेश में कहा है कि सबसे पहले संस्था में बिल्डिंग सेफ्टी और फायर सेफ्टी की व्यवस्था है या नहीं इसकी जांच की जाएगी. साथ ही आपदा प्रबंधन की वर्तमान स्थिति और संभावित आपदा के समय आपदा से निपटने की क्या तैयारी है ये भी देखा जाए. संस्था में साफ-सफाई है या नहीं, कोचिंग सेंटर में इमरजेंसी गेट की व्यवस्था है या नहीं. मुख्य गेट पर बैरियर की व्यवस्था है या नहीं यह भी रिपोर्ट में दर्ज किया जाए. इस आदेश में कहा गया है कि बच्चों के हित में अन्य व्यवस्थाएं जो सुनिश्चित होना चाहिए संस्था के द्वारा की जा रही हैं या नहीं की जा रही.

भोपाल के कोचिंग सेंटर में सूरत के छात्रों को दी श्रद्धांजलि

भोपाल की बॉन्ड कोचिंग क्लास में सूरत की घटना में अपनी जान गवाने वाले छात्रों को मौन रखकर श्रद्धांजलि दी है. बॉन्ड कोचिंग क्लास के बच्चों ने ये भी बताया की इस तरह की घटना हो तो किस तरह से इस परिस्थिति को संभालना है. छात्रों का कहना है कि इस तरह की घटना में धैर्य रखना चाहिए और आसपास के लोगों की मदद लेना चाहिए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details