मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

श्रद्धा-आफताब मामले के बाद मुस्लिम राष्ट्रीय मंच की देशभर में संस्कार शाला, मानवीय संवेदनाएं और संस्कार लौटाने की पहल

क्या हमारे समाज से संवेदनाएं खत्म हो रही हैं. माता- पिता से मिले संस्कारों में कहां से मिलावट हुई है कि इंसान हैवानियत की भी हदें पार कर गया है. आफताब- श्रद्धा (Shraddha Aftab case) जैसे मामले सामने आने के बाद मुस्लिम राष्ट्रीय मंच की महिला विंग ने घर परिवार और रिश्तों में संवेदना और संस्कार लौटाने की (Muslim Rashtriya Manch Sanskar Shala) मुहिम शुरू की है. कैसे ये मुहिम काम कर रही है. कैसे घर परिवारों से खोए संस्कार लौटाए जा रहे हैं. जानिए इस रिपोर्ट में.

Muslim Rashtriya Manch Sanskar Shala
श्रद्धा आफताब मामले के बाद मुस्लिम राष्ट्रीय मंच ने देशभर में शुरू की संस्कार शाला

By

Published : Nov 22, 2022, 7:50 PM IST

भोपाल।श्रद्धा और आफताब को दो लोगों का निजी मामला मानकर छोड़ा नहीं जा सकता. इस घटना ने बताया है कि समाज में अमानवीयता का स्तर कहां पहुंचा है. राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ की शाखा राष्ट्रीय मुस्लिम मंच की महिला विंग ने भारतीय समाज की रीढ़ परिवार और समाज की खोई संवेदना लौटाने के लिए पूरे देश में मुहिम छेड़ने का फैसला कर लिया है. इस मुहिम में संगठन और समाज के बीच सेतु की तरह काम कर रहे हैं धर्मगुरु. जो समाज के बीच जाकर परिवारो के खोए संस्कार और इंसानियत का पाठ पढ़ा रहे हैं.

श्रद्धा आफताब मामले के बाद मुस्लिम राष्ट्रीय मंच ने देशभर में शुरू की संस्कार शाला

बेटियों को पढ़ाएं, बेटों को इंसान बनाएं :मुस्लिम राष्ट्रीय मंच की महिला विंग इस एक मंत्र पर काम कर रही है कि परिवारों में बेटियों को पढ़ा- लिखाकर आत्मनिर्भर बनाने के साथ इस काबिल बनाया जा सके कि वह सही गलत का फैसला ले सकें. और लड़कों को दिया जाए ये संस्कार कि वे वहशी ना बनने पाएं. इसके लिए बाकायदा परिवारों और अलग-अलग समाज में प्रभाव रखने वाले धर्मगुरुओं का भी मंच की मुस्लिम विंग सहारा लेगी. ये विंग समाज के बीच जाकर कार्यक्रम आयोजित कर रही है. अलग अलग इलाकों में होने जा रहे ऐसे आयोजनो में धर्म गुरु संदेश देते हैं कि परिवार में बेटियों का शिक्षित होना क्यों जरूरी और संस्कार की शिक्षा बेटों के लिए भी कितनी आवश्यक है.

श्रद्धा आफताब मामले के बाद मुस्लिम राष्ट्रीय मंच ने देशभर में शुरू की संस्कार शाला

दुष्कर्म और हत्या पर कठोरतम सजा का प्रावधान हो :मंच के राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी शाहिद सईद ने बताया कि ऐसे आयोजनों के अलावा मुस्लिम राष्ट्रीय मंच ने प्रेम प्रसंगों में दुष्कर्म, घरेलू हिंसा, महिलाओं के खिलाफ संगीन अपराध पर चिंता जताई है. साथ ही मंच ने मांग की है कि दुष्कर्म और हत्या के लिए कठोरतम सजा का प्रावधान होना चाहिए. बेटियों की इज्जत, सम्मान व संस्कार का पाठ परिवार और समाज को सही ढंग से पढ़ाया जाए. इसे लेकर मुस्लिम राष्ट्रीय मंच की महिला विंग देश में चौतरफा आंदोलन चला रही है. दिल्ली उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड और बिहार में राष्ट्रीय संयोजिका शालिनी अली और शहनाज अफजल के नेतृत्व में टीम जनजागरण अभियान छेड़े हुए है.

श्रद्धा हत्याकांड: सिर मिलने की आशंका के मद्देनजर मैदानगढ़ी के तालाब को खाली कराने में जुटी दिल्ली पुलिस

धर्म गुरुओं के साथ डायलॉग प्रोसेस :मुस्लिम राष्ट्रीय मंच की महिला इकाई देशभर में जो जागरूकता अभियान चला रही है उसके जरिए अलग- अलग समुदायों, वर्गों, जातियों, छात्र-छात्राओं, बुद्धिजीवियों एवं धर्म गुरुओं के साथ डायलॉग प्रोसेस किया जा रहा है. महिला विंग स्कूल कॉलेज धार्मिक स्थलों सामुदायिक केन्द्रों में बैठक करते हैं. जहां समाज के साथ धर्म गुरुओं को भी आमंत्रित किया जाता है. इन आयोजनों में खासतौर पर ये संदेश दिया जाता है कि मज़हब कोई हो, स्त्री का सम्मान हर धर्म में ज़रूरी बताया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details