भोपाल। विवादों में आई प्राथमिक शिक्षक पात्रता परीक्षा के स्क्रीन शॉट वायरल होने के बाद पीईबी ने 4 घंटे में ही वेबसाइट से आंसर सीट हटा ली. आंसर शीट वेबसाइट पर जारी होने के बाद जब वायरल हुई और सवालों से इसका मिलान किया गया, तो उसमें वही सवाल मिले, जो वायरल हुए थे. सोशल मीडिया पर इसके वायरल होने के बाद पीईबी ने आंसर शीट ही हटा दी. कांग्रेस ने इसकी सीबीआई जांच कराने की मांग की है. उधर, आरक्षक भर्ती परीक्षा को लेकर भी विवाद गहरा गया है. (peb scam mp)
वायरल हुए सवाल आंसरशीट में भी मिले
व्यापमं का नाम भले ही बदलकर पीईबी हो गया हो, लेकिन इसमें गड़बड़ियां थमने का नाम नहीं ले रहीं. पीईबी द्वारा 25 मार्च को कराई गई प्राथमिक शिक्षक पात्रता परीक्षा के प्रश्नपत्र के कम्प्यूटर स्क्रीन के स्क्रीन शॉट वायरल हुए थे. पीईबी ने परीक्षा के 4 दिन बाद मंगलवार को परीक्षा की आंसरशीट साइट पर अपलोड की, लेकिन जब इसमें पूछे गए सवाल और वायरल हुए स्क्रीन शॉट का मिलान किया गया, तो इसमें वहीं सवाल मिले, जो वायरल हुए थे. बाद में परीक्षार्थियों ने वायरल हुए सवाल और पूछे गए सवाल के फोटो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद पीईबी ने 4 घंटे में ही आंसरशीट साइट से हटा ली. (vyapam scam mp)