भोपाल। पिछले दो सप्ताह से मध्यप्रदेश की सियासत में चल रही उठापठक का आज अंत हो गया है. कमलनाथ ने राजभवन पहुंचकर राज्यपाल को मुख्यमंत्री पद का इस्तीफा सौंप दिया है.
लोभी और प्रलोभी की मध्यप्रदेश में जीत हुई है: कमलनाथ - बेंगलुरु के रमाडा रिसोर्ट
मध्यप्रदेश की सियासत में चल रही उठापठक का आज अंत हो गया है. कमलनाथ ने राज्यपाल को मुख्यमंत्री पद का इस्तीफा सौंप दिया है.
कमलनाथ
अपने इस्तीफे में कमलनाथ ने लिखा है 40 साल के राजनीतिक जीवन में सुचिता की राजनीति की है. इस्तीफा देने के बाद पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने कहा वो प्रदेश के विकास के लिए काम करते रहेंगे. लेकिन प्रदेश की उम्मीदें और विश्वास की हार हुई है. लोभी और प्रलोभी जीत गए. मध्यप्रदेश के आत्मसम्मान को हराकर कोई नहीं जीत सकता है.