भोपाल। राजधानी भोपाल में चंदन चोरी की घटनाओं पर लगाम नहीं लग पा रही है. वीवीआईपी बंगलों के बाद चंदन तस्कर अब चार इमली स्थित सरकारी मकानों में लगे चंदन के पेड़ों को चुराने की फिराक में हैं. बीते दिन चोरों ने 74 बंगले स्थित जीतू पटवारी और उसके बाद पीडब्ल्यूडी मंत्री गोपाल भार्गव के बंगले में लगे चंदन के पेड़ों को चुराने की कोशिश की थी.
सरकारी आवास से चंदन के पेड़ की चोरी
सीबीआई ऑफिस के पीछे एक अधिकारी के घर से तस्करों ने चंदन का पेड़ काट लिया और इस बार उसे ले जाने में भी कामयाब हो गए.बता दें कि इससे पहले चंदन चोर 74 बंगले में भी चंदन चोरी की घटना को अंजाम दे चुके हैं. हाल ही में पीडब्ल्यूडी मंत्री गोपाल भार्गव के बंगले में भी चंदन के पेड़ चुराने की कोशिश की थी.